उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस सांपों के जहर की सप्लाई रेव पार्टियों में किए जाने के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है। बिग बॉस ओटीटी विजेता और यूट्यूबर का नाम आरोपी राहुल की पूछताछ में सामने आया था। इसके बाद यूट्यूबर को भी सांपों के जहर की सप्लाई मामले में नामजद आरोपी बनाया गया। हालांकि जिस केस में एल्विश की गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही थी, वह सीन अब पूरी तरह से बदल गया है। नोएडा पुलिस ने एल्विश पर केस दर्ज करने वाले थानेदार पर कार्रवाई कर दी है। सांपों के जहर की सप्लाई मामले में एल्विश को नामजद किए जाने के केस को दूसरे थाने में ट्रांसफर किया गया है।
नोएडा पुलिस ने अब इस संबंध में जांच की दिशा को मोड़ा है। एल्विश यादव से पकड़े गए आरोपी राहुल के साथ एल्विश यादव के संबंधों की जांच में जुट गई है। एल्विश यादव के साथ पूछताछ में नोएडा पुलिस इसी बिंदु पर पूछताछ कर सकती है। एल्विश को नोटिस जारी होने के बाद यह मामला एक बार फिर गरमा गया है। दरअसल, एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी-2 जीतने के बाद से सुर्खियों में आ गए हैं। अब वे सांप के जहर का कारोबार करने के विवाद में घिर गए हैं।
नोएडा में एल्विश समेत 6 लोगों पर रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगाया गया। उन सभी पर नोएडा के सेक्टर- 49 में वन्य जीव अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। इस केस में पांच आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एल्विश यादव को राजस्थान में पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया। इसके बाद एल्विश ने वीडियो जारी कर इस मामले में सफाई दी। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले की पारदर्शी जांच की मांग की। इसके बाद से यह केस खासी चर्चा में है।
Compiled: up18 News