भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज रुपी बॉन्ड में अब तक की सबसे बड़ी सेल की तैयारी में है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस रूपी बॉन्ड के जरिए 15000 करोड़ रुपये यानी 1.8 अरब डॉलर जुटाने की योजना बना रही है।
घरेलू करेंसी में रिलायंस की यह अब तक की सबसे बड़ी सेल होगी। यह साल 2020 के बाद रिलायंस का पहला घरेलू बॉन्ड होगा। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है। रिलायंस देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी है। इसका मार्केट कैप 1,566,635.21 करोड़ रुपये है।
इस बारे में रिलायंस के प्रतिनिधि ने तत्काल कोई टिप्पणी करने से इन्कार किया। रिलायंस का बिजनेस पेट्रोकेमिकल रिफाइनिंग से लेकर वायरलेस कम्युनिकेशन सर्विसेज और कंज्यूमर गुड्स तक फैला है। कंपनी तेजी से देश में 5जी सेवाओं का विस्तार कर रही है। साथ ही उसने ग्रीन एनर्जी और फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे नए क्षेत्रों में भी कदम रखा है। इसके लिए कंपनी को फंड की जरूरत पड़ रही है।
रिलायंस रिटेल ने हाल में कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी को हिस्सेदारी बेची है। भारत में बोरोइंग कॉस्ट में पिछले दो साल में काफी तेजी आई है। दुनियाभर में इंटरेस्ट रेट्स बढ़ने के कारण ऐसा हुआ है। क्रिसिल रेटिंग्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को AAA रेटिंग दी है। लेकिन मूडीज और फिच ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को क्रमशः Baa2 और BBB रेटिंग दी है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.