करवा चौथ के अवसर पर महिलाओं के लिए दिल्ली की SBI की एक शाखा का अनूठा ऑफर सोशल मीडिया पर हुआ जमकर वायरल

Business

क्या है ऑफर

इन दिनों सोशल मीडिया पर स्टेट बैंक का एक पम्पलेट या पर्चा खूब शेयर किया जा रहा है। यह पम्पलेट एसबीआई की लोहारू रोड, चरखी दादरी शाखा का लगता है। इसने करवा चौथ पर लेडीज स्पेशल ऑफर निकाला है। यदि कोई महिला आज और कल एसबीआई की इस शाखा में कुछ विशेष बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करती हैं तो उन्हें फ्री में मेंहदी लगाने का मौका मिल सकता है। हालांकि इस पर्चे में यह नहीं बताया गया है कि ऑफर के तहत मेंहदी एक हथेली में फ्री लगेगी या दोनों हाथों में।

किन सेवाओं पर मिलेगा ऑफर का लाभ

इस पर्चे में एसबीआई ने मान्य बैंकिंग सेवाओं की सूची प्रकाशित की है। इनमें एसबीआई में खाता खुलवाना, पीएआई/आरोग्य, योनो एक्टिवेशन, एसबीआई क्रेडिट कार्ड लेना, एसबीआई लाइफ या एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की पॉलिसी लेना, एसबीआई म्यूचुअल फंड या एसआईपी, महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में जमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना या पीएमएसबीवाई से जुड़ना, अटल पेंशन योजना का खाता खुलवाना और पर्सनल या कार लोन लेना शामिल है।

सभी शाखाओं में मिलेगा यह लाभ?

भारतीय स्टेट बैंक के दिल्ली लोकल हेड ऑफिस के प्रवक्ता से जब पूछा गया कि यह ऑफर सभी शाखाओं के लिए है, तो उन्होंने इसका जवाब नहीं में दिया। उनका कहना है कि किसी खास शाखा के ब्रांच मैनेजर ने अपना कारोबार बढ़ाने के लिए यह ऑफर लॉन्च किया है। तो यह सुविधा सिर्फ उसी ब्रांच में मिलेगी। प्रवक्ता का कहना है कि हर ब्रांच के मैनेजर अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए अलग-अलग रणनीति अपनाते हैं। यह रणनीति भी बिजनेस बढ़ाने के लिए ही है।

और भी हैं ऑफर

करवा चौथ के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के पर्यटन विकास निगम ने एक विशेष ऑफर शुरू किया है। इस अवसर पर जो भी विवाहित जोड़ा निगम के होटलों में ठहरेगा, उन्हें रूम टैरिफ में 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। वहां के निजी होटलों ने भी कुछ इसी तरह का ऑफर निकाला है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.