चेहरे पर दाग-धब्बे और झाइयों की करें टेंशन दूर, आज़माएं ये नुस्खे

Health

कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनकी मदद से आप फेस से छोटे-छोटे दाग का पूरी तरह मिटा पाएंगी और स्किन में खूबसूरत आ जाएगी.

पिगमेंटेशन की टेंशन करें दूर

1. सनस्क्रीन

चेहरे को धूप से पूरी तरह बचाने की कोशिश करें. इसके लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. अगर घर से बाहर नहीं भी जा रही हैं तो भी दिन में कम से कम दो बार स्वैट प्रूफ सनब्लॉक लगाएं. इससे झाइयां कम हो सकती हैं.

2. स्किन केयर रूटीन

फेस स्किन को पिगमेंटेशन से बचाने के लिए विटामिन सी सीरम से लेकर माइश्चराइज़र तक का इस्तेमाल कर सकते हैं. त्वचा पर रोजाना क्लींजर, टोनर, माइश्चराइज़र, सीरम और सनस्क्रीम लगाएं. इससे स्किन कई तरह की समस्याओं से बच सकती है.

3. केमिकल प्रोडक्ट्स से दूरी बनाएं

अगर आप भी चेहरे पर बार बार मेकअप लगाती हैं तो चेहरे की रंगत में बदलाव आने लगता है. इससे त्वचा में कोलेजन कम और मेलेनिन बढ़ने लगता है. ऐसे में ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से जितना हो सके बचने की कोशिश करें. रोजाना मेकअप करती हैं तोडबल क्लींजिंग जरूर करें.

पिगमेंटेशन दूर करने के घरेलू उपाय

आलू का रस

चेहरे पर अगर झाइयां दिख रही हैं तो उसे दूर करने आलू को छीलकर क्रश करें और उसके रस में एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे दाग-धब्बों से छुटकारा और चेहरा खूबसूरत बन सकता है.

चीनी- शहद

चेहरे से झाइयां मिटाने में चीनी और शहद भी काम आ सकता है. शहद एंटी इंफलोमेटरी गुणों से भरपूर होता है और जब इसे चीनी में मिलाकर सर्कुलर मोशन में कुछ देर चेहरे पर मसाज करते हैं तो उस पर जमी धूल और डेड स्किन सेल्स की समस्या दूर हो सकती है. इससे दाग-धब्बे धीरे-धीरे कम होने लगते हैं.

शिया बटर

चेहरे पर ताजगी और निखार पाने के लिए शिया बटर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे झाइयों की समस्या जल्दी ठीक हो सकती है. हर दिन गुलाब जल में शिया बटर मिलाकर चेहरे पर लगाने से उसकी खूबसूरती बढ़ जाती है और मेलेनिन का प्रभाव भी कम हो सकता है.

बेसन, दूध, कॉफी

चेहरे पर पिगमेंटेशन की समस्या से परेशान हैं तो एंटीऑसीडेंटस से भरपूर कॉफी को दूध और बेसन में मिलाकर कम से कम 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं. इसके बाद चेहरा साफ कर लें. इससे कोलेजन की मात्रा बढ़ेगी और झाइयां कम होंगी.

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.