टर्किश राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन एक टीवी संबोधन में इसराइल पर जमकर बरसे. अर्दोआन ने फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास का भी बचाव किया.
अर्दोआन के इस हालिया रुख़ से उनकी सरकार और नेटो सदस्य देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है. तुर्की से पश्चिमी देशों का तनाव पहले से ही बढ़ा हुआ है. अर्दोआन तुर्की की संसद में अपनी जस्टिस एंड डिवेलपमेंट पार्टी के सांसदों को संबोधित कर रहे थे.
तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि इसराइल जानबूझकर गज़ा में आम नागरिकों पर हमला कर रहा है और बड़ी संख्या में बच्चों, महिलाओं के साथ बुज़ुर्गों को मार रहा है.
अर्दोआन ने कहा, ”यह तस्वीर बताने के लिए काफ़ी है कि इसराइल का हमला आत्मरक्षा के लिए नहीं है. यह मानवता के ख़िलाफ़ खुलेआम अपराध है.”
तुर्की के राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में पश्चिम के देशों को भी घेरा. अर्दोआन ने पश्चिम के देशों को इसराइल का साथ देने के लिए आड़े हाथों लिया.
अर्दोआन ने कहा, ”हमास कोई आतंकवादी संगठन नहीं है. हमास आज़ादी की लड़ाई लड़ रहा है. यह मुजाहिदीन है जो अपनी ज़मीन और आवाम की जंग लड़ रहा है.”
अर्दोआन के इस बयान पर इसराइल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. इसराइल के विदेश मंत्रालय ने कहा, ”हम तुर्की के राष्ट्रपति की ओर से आतंकवादी संगठन हमास के बारे में दिए गए बयान का पुरज़ोर तरीक़े से खंडन करता है.”
“हमास एक घृणित आतंकवादी संगठन है जो इस्लामिक स्टेट ग्रुप से भी बदतर है. ये संगठन जानबूझ कर बच्चों, महिलाओं और बुज़ुर्गों की हत्या करता है और आम लोगों को अगवा कर, उनका इस्तेमाल ख़ुद को बचाने के लिए करता है. तुर्की के राष्ट्रपति की हमास का बचाव करने की कोशिश भी हमास की करतूतों को देख चुकी दुनिया की राय नहीं बदलेगी.”
Compiled: up18 News