हापुड़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हापुड़ में भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी क्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित ‘अनुसूचित जाति-जनजाति सम्मेलन’ में सहभाग किया। इस अवसर पर ₹136 करोड़ लागत की जन-कल्याणकारी परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित हुआ।
सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के भाव से कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है। इस सरकार में सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश विकास की पटरी पर है।
आज जनपद हापुड़ में भारतीय जनता पार्टी, पश्चिमी क्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित ‘अनुसूचित जाति-जनजाति सम्मेलन’ में सहभाग किया।
इस अवसर पर ₹136 करोड़ लागत की जन-कल्याणकारी परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित हुआ।
सभी… pic.twitter.com/HRYXtxCTte
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 17, 2023
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, सही मायने में अगर आप देखेंगे तो बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के विचारों को जमीनी धरातल पर उतारने का कार्य भी आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हो पाया है।
उन्होंने कहा कि, डबल इंजन की सरकार आपकी समृद्धि, आपकी सुरक्षा, आपकी खुशहाली के लिए और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के सपनों को जमीनी धरातल पर उतारने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
Compiled: up18 News