देवरिया में हुए सनसनीखेज वारदात में घायल मासूम बच्चे का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, बेहतर उपचार के दिए निर्देश

देवरिया में हुए सनसनीखेज वारदात में घायल मासूम बच्चे का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, बेहतर उपचार के दिए निर्देश

Regional

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुए सनसनीखेज वारदात में घायल मासूम बच्चे का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और बच्चे का हालचाल​ लिया। इसके साथ ही बच्चे के बेहतर उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने इस घटना के आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

बता दें कि, देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में सोमवार सुबह छह बजे जमीन के विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या कर दी गयी थी। इससे गुस्साएं पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और उसके तीन संतानों की हत्या कर दी थी, जबकि एक मासूम इसमें गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल मासूम को उपचार के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां मुख्यमंत्री ने पहुंचकर मासूम बच्चे का हालचाल लिया।

घटनास्थल पर पहुंचे थे प्रमुख सचिव गृह और स्पेशल डीजी

बता दें कि, घटना की जांच के लिए सोमवार प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे। जहां से वह लेहड़ा टोला के लिए रवाना हो गए। घटनास्थल पर उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा था कि आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.