आगरा। थाना न्यू आगरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान पांच शातिर चोर और लुटेरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने न्यू आगरा क्षेत्र में अब तक की गई नौ वारदातों को कबूल किया। उनके कब्जे से लाखों रुपये के चोरी के जेवरात और अन्य सामान बरामद किया गया है।
पुलिस ने इन बदमाशों को कल्याणी हाईट्स के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी तीन मोटरसाइकिलों पर सवार थे और न्यू आगरा क्षेत्र किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, तीन कारतूस, तीन चाकू, 32,500 रुपये नकद, दो जंजीर, एक अंगूठी, 6 टॉप्स, एक माथे का टीका, एक बाली, 14 जोड़ी पायल, आठ जोड़ी बिछिया, 16 सिक्के, एक मूर्ति समेत एक एलईडी टीवी, एक लैपटॉप, चार घड़ियां, दो मोबाइल फोन, एक मोटर साइकिल और दरवाजा तोड़ने के आला नकब जैक बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अपने नाम और पते नवल किशोर उर्फ गोरा पुत्र अशोक निवासी जीवनी मण्डी नगला पदमा नया घेर थान छत्ता आगरा, सौरभ दिवाकर उर्फ छोटा इटावा पुत्र मुनेश दिवाकर निवासी करवा लखना थाना बकेवर इटावा, महेन्द्र सिंह उर्फ बड़ा इटावा पुत्र मोहन सिंह निवासी लखना थाना बकेवर इटावा, सोनू पुत्र भगवानदास निवासी निवासी लाल मस्जिद के पास राहुल नगर बोदला थाना जगदीशपुरा आगरा, दिनेश पुत्र रूप सिंह निवासी पटपरी चौराहा सब्जी मण्डी नगला पदी दयालबाग थाना न्यू आगरा बताए।
Compiled: up18 News