Agra News: सौ से अधिक बिल्डरों के खिलाफ जारी होगी आरसी, एडीए के नोटिस की समयावधि पूरी

स्थानीय समाचार

आगरा: एडीए ने विकास शुल्क जमा न करने वाले सौ बिल्डरों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। प्राधिकरण ऐसे बिल्डरों को अंतिम नोटिस जारी किया था। इस नोटिस की समयावधि एक दिन पहले पूरी हो चुकी है। इसके बाद भी बकाया न जमा करने वाले बिल्डर के खिलाफ अब आरसी जारी कर वसूली कराई जाएगी।

जनपद में ग्रुप हाउसिंग का काम करने वाले दर्जनों बिल्डरों ने विकास प्राधिकरण से तलपट, ग्रुप हाउसिंग मानचित्र स्वीकृत कराया था। लेकिन इन बिल्डरों ने बाह्य विकास मद की बकाया धनराशि प्राधिकरण के कोष में जमा नहीं कराई। आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ के निर्देश पर प्रारम्भिक जांच में लगभग 100 बिल्डर चिन्हित किये जा चुके हैं। जिन पर करीब 70 करोड़ रुपये की धनराशि बकाया है। इनकी संख्या लगभग 150 होने की सम्भावना है।

प्राधिकरण के सहायक अभियंता भवन ने विकास शुल्क जमा न करने वाले ऐसे बिल्डरों को अंतिम नोटिस भेजा था। ऐसे बिल्डरों को अन्तिम मौका देते हुए चेतावनी दी गई कि अवशेष बाह्य विकास शुल्क की ब्याज सहित धनराशि 15 जुलाई तक प्राधिकरण कोष में जमा कराकर रसीद की छायाप्रति भवन अनुभाग में प्रस्तुत कराना सुनिश्चित करें। नोटिस की तिथि शनिवार को पूरी हो चुकी है।

यह तय माना जा रहा है कि प्राधिकरण अब आरसी जारी कर जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से वसूली की तैयारी में जुट जायेगा। एडीए के कड़े रुख से डवलपमेंट चार्ज की बकाया धनराशि जमा न करने वाले बिल्डरों में हड़कंप मच हुआ है।