ममता के सिर से उतरा विपक्षी एकता का बुखार, कांग्रेस और CPM पर किया बड़ा हमला

Politics

दीदी ने ‘महाघोंट’ और ‘महाजोत’ का दिया हवाला

ममता बनर्जी पंचायत चुनाव के प्रचार अभियान के तहत कूचबिहार पहुंची थीं। यहां उन्होंने बीजेपी के साथ ही कांग्रेस और सीपीएम पर करारा हमला किया। ममता ने कहा कि, ‘हमारी खिलाफत के लिए तीनों ही दल साथ आ गए हैं।’ सीएम ने कहा कि, ‘हम दिल्ली में सत्ता पर बैठी बीजेपी के खिलाफ महा-घोंट यानी कि महागठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मेरे बारे में अपशब्द भी कहने वाले ‘महा-घोंट’ को मैं तोड़कर रहूंगी, जिसके बाद दिल्ली हो या फिर बंगाल में केवल महा-जोत ही होगा।’

बीजेपी-कांग्रेस ने किया पलटवार

ममता बनर्जी के इस रिएक्शन पर बीजेपी-कांग्रेस ने पलटवार किया है। बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘आप तो खुद ही कांग्रेस-सीपीएम से मीटिंग करने के लिए पटना गई थीं जिससे कि हम पर महा-घोंट बनाने का आरोप लगा सकें। मजूमदार ने कहा कि ‘कैमरा कभी झूठ नहीं बोलता है।

सीताराम येचुरी आपसे क्या बोल रहे थे? ममता अपनी पूरी जिंदगी में पीएम नहीं बन सकती हैं और न ही उनका भतीजा बन पाएगा।’

पंचायत चुनाव में प्रचार करने उतरीं ममता पर बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, ’12 साल बाद पंचायत चुनाव में प्रचार करने के लिए उतरने से ममता की टीएमसी की कमजोरी उजागर हो गई है। चौधरी ने कहा कि, ‘ममता को इस बात का एहसास हो चला है कि बिना मैदान में उतरे बेड़ा पार नहीं होने वाला है।’

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.