टाटा ग्रुप की कंपनी इंडिया होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार में दो फीसदी से अधिक तेजी आई। इसने ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया है। तिमाही परिणाम के कारण इसमें निवेशकों की जबर्दस्त दिलचस्पी देखने को मिल रही है। इस हफ्ते इसमें करीब पांच फीसदी तेजी आई है। तेजी के साथ-साथ इसमें भारी वॉल्यूम भी दिख रहा है। यह 30 लाख से अधिक है और 30 दिन के एवरेज वॉल्यूम से अधिक है।
फाइनेंशियल ईयर 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 343 परसेंट की तेजी के साथ 328.27 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल समान तिमाही में कंपनी को 74.20 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल इनकम 1625 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले करीब 86 फीसदी अधिक है। 2022 की मार्च तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 872 करोड़ रुपये रही थी।
दिलचस्प बात है कि कंपनी के मैनेजमेंट को अगले फाइनेंशियल ईयर में रेवेन्यू पर एवलेबल रूम दोहरे अंकों में बढ़ने की उम्मीद है। महामारी के बाद ग्लोबल इकॉनमिक ग्रोथ में रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं। कंपनी का कहना है कि आने वाले दिनों में ट्रेवलिंग बढ़ेगी और यह उसकी उम्मीद की वजह है।
टेक्निकली इस स्टॉक ने अपने फॉलिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेक आउट दिया है और इसमें तेजी के संकेत दिख रहे हैं। आज के ट्रेड में यह शेयर 374.90 रुपये के उच्चतम स्तर तक गया। ट्रेडर्स के साथ-साथ मूमेंटम इनवेस्टर्स को आने वाले दिनों में इस शेयर पर करीबी नजर रखनी चाहिए।
Compiled: up18 News