अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच को 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग, 2 महीने सौंपेगा रिपोर्ट

Regional

प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की सरेआम हत्या के बाद अब यूपी गृह विभाग ने मामले की विस्तार से जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया है. यह तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग 2 महीने में मामले की जांच कर रिपोर्ट शासन को सौंपेगा. बता दें कि गृह विभाग ने कमीशन ऑफ़ इनक्वायरी एक्ट 1952 के तहत इस न्यायिक आयोग को गठित किया है. इसके लिए गृह विभाग द्वारा औपचारिक आदेश भी निर्गत किए गये हैं.

यह तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग दो महीने के भीतर ही पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट शासन को सौंपेगा. यूपी गृह विभाग द्वारा बनाए गए तीन सदस्यीय आयोग में इलाहाबाद हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जज अरविंद कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्य करेगा. सेवानिवृत्त डीजीपी सुबेश कुमार सिंह और सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश बृजेश कुमार सोनी अन्य दो सदस्य होंगे. गृह विभाग द्वारा कमीशन ऑफ़ इनक्वायरी एक्ट 1952 पूरे मामले की विस्तृत जांच करेगा.

Compiled: up18 News