भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में पुलिस ने कई दिनों से फ़रार चल रहे अभियुक्त समर सिंह को ग़ाज़ियाबाद से गिरफ्तार किया है. समर सिंह को आज ग़ाज़ियाबाद की कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से ट्रांज़िट रिमांड लेकर उन्हें वाराणसी ले जाया जाएगा.
26 मार्च को आकांक्षा दुबे का शव वाराणसी के एक होटल में मिला था. आकांक्षा दुबे कथित तौर पर एक फ़िल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी गई थीं.
आकांक्षा दुबे की मौत के बाद उनकी मां की शिकायत पर वाराणसी के सारनाथ थाने में एक केस दर्ज किया गया है.
इस एफ़आईआर में मां मधु दुबे ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह पर अपनी ‘बेटी को मारने’ का आरोप लगाया है.
पुलिस की गिरफ्त में समर सिंह
समर सिंह एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई तेजी से कर रही है. आकांक्षा की मां ने समर पर उनकी बेटी को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. 26 मार्च को वाराणसी के एक होटल में आकांक्षा दुबे को मृत पाया गया था. उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला था. रिपोर्ट्स बताती हैं कि आकांक्षा भोजपुरी सिंगर समर सिंह के साथ रिलेशनशिप में थीं.
आकांक्षा की मां के गंभीर आरोप
आकांक्षा की मां मधु दुबे ने अपनी बेटी की हत्या होने का शक जताया है. उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कोर्ट की निगरानी में मामले की जांच होने की गुहार लगाई है. उनका आरोप है कि आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है. एक्ट्रेस की मां का आरोप है कि समर ने उनके बेटी को अपने झांसे में लिया और शादी का झांसा देकर रिलेशन बनाए. उनका यह भी आरोप है कि समर ने, आकांक्षा का आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किया था.
मधु दुबे के मुताबिक, समर उनकी बेटी को ये वीडियो वायरल करने की धमकी देता था. उसके साथ बुरा बिहेवियर रखता था. समर सिंह उनकी बेटी की कमाई के पैसे अपने पास रखता था. वो मारपीट भी करता था. इतना ही नहीं, वो आकांक्षा को दूसरे एक्टर के साथ काम भी नहीं करने देता था. आकांक्षा की मां ने समय पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वो उनकी बेटी को जान से मारने की धमकियां दिया करता था.
मां बोलीं- समर सिंह को फांसी हो
आकांक्षा की मां ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से समर सिंह को फांसी की सजा देने की गुहार लगाई है. आजतक से बातचीत में उनकी मां ने कहा था, ‘मैं योगी सरकार से यही चाहती हूं कि मेरी बेटी को न्याय दिलाएं. समर सिंह और संजय सिंह को फांसी की सजा होनी चाहिए. वो (आकांक्षा) आत्महत्या नहीं कर सकती. संजय सिंह और समर सिंह ने मिलकर उसे मारा है. पहले भी वो बताती थी कि समर उसे बहुत टॉर्चर करता था. किसी के साथ काम नहीं करने देता था. कहता था खाली मेरे साथ काम करो.’
आकांक्षा की मौत से परिवार को लगा झटका
आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के सोमेंद्र होटल में, 26 मार्च को फांसी लगाई थी. जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस होटल के रूम नंबर 105 में रुकी थीं. सुबह काफी देर तक जब एक्ट्रेस रूम से बाहर नहीं आईं तब पुलिस को इंफॉर्म किया गया. मास्टर चाबी से रूम को खोलने पर पाया गया कि आकांक्षा का शव पंखे से लटक रहा था. 29 मार्च को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई. जिसमें सामने आया कि मौत फंदे से लटकने की वजह से हुई है. शरीर पर चोट के निशान नहीं थे. आकांक्षा की मां और परिवार की तरह पुलिस को भी एक्ट्रेस की मौत के पीछे समर सिंह का हाथ होने का शक है.
रिलेशनशिप में थे समर-आकांक्षा
आकांक्षा और समर सिंह लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे. 3 साल पहले आकांक्षा-समर की मुलाकात हुई थी. इसी साल वेलेंटाइन्स डे के मौके पर एक्ट्रेस ने अपने रिलेशन को पब्लिक किया था. पुलिस अधिकारी संतोष सिंह के मुताबिक, मौत से एक दिन पहले आकांक्षा और समर एक पार्टी में गए थे. 25 मार्च की रात को जब आकांक्षा बर्थडे पार्टी में जाने के लिए निकली थीं तब काफी खुश थीं. इसे ब्रेकअप पार्टी नाम दिया गया था. खबरें बताती हैं कि ये आकांक्षा की ही ब्रेकअप पार्टी थी.
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.