ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सिर में चोट लगने के कारण दिल्ली में भारत के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का बाक़ी का हिस्सा नहीं खेल पाएंगे.
आईसीसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में यह जानकारी दी गई है. वहीं वॉर्नर के बदले अब इस मैच का बाक़ी का खेल मैथ्यू रेनशॉ खेलेंगे.
आईसीसी ने यह भी बताया है कि मैच के बीच में हुए इस बदलाव के लिए क्रिकेट के ‘कनकशन’ नियम का इस्तेमाल किया गया है.
इस नियम के तहत कनकशन (सिर में चोट लगने के बाद दिमाग़ का सही से काम न करना) होने पर कोई खिलाड़ी मैच के बाक़ी हिस्से से हट सकता है. ऐसी सूरत में किसी अन्य खिलाड़ी को मैच का बाक़ी का खेल खेलने की अनुमति दी जा सकती है.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन यानी शुक्रवार को डेविड वॉर्नर ने 15 रन ही बनाए. हालांकि 44 गेंदों की अपनी पारी में उन्हें हेलमेट और शरीर पर कुछ गेंदें लगी थी.
आईसीसी के अनुसार शनिवार को आई रिपोर्ट में पाया गया कि वॉर्नर चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं.
Compiled: up18 News