बजट से सबसे ज्यादा निराश कोई है तो वह है राहुल गांधी’: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय

Politics

आगरा में भाजपा की ओर से हो रही अमृत काल के बजट संगोष्ठी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पत्रकारों से रूबरू हुए। मोदी सरकार के बजट पर पत्रकारों से चर्चा करने के दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘अगर मोदी सरकार के इस सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय को लाभ देने वाले बजट से अगर कोई सबसे ज्यादा निराश है तो वह राहुल गांधी है।’

मोदी सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर हमलावर होते हुए कहा कि हर कोई इस बजट की तारीफ कर रहा है लेकिन राहुल गांधी इस बजट की बुराई करने में लगे हुए हैं। उनके अंदर नकारात्मकता का भाव है। इसीलिए उनके अंदर बजट को लेकर नकारात्मक विचार आ रहे हैं। विपक्ष के नेता राहुल गांधी को इतना नकारात्मक नहीं होना चाहिए। भारत आत्म निर्भरता की ओर बढ रहा है और यह यह बजट उसे नई दिशा देने वाला है।

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस के पर हमलावर होते हुए कहा कि राहुल गांधी को देश ने नकार दिया है। उसी का परिणाम है कि वह इतने हताश है। वो अपने मन से जानते है कि यह बजट कितना सही है लेकिन राजनीति प्रतिद्वंदता के चलते उसे स्वीकार नहीं कर पा रहे। कांग्रेस देश की सत्ता में 60 साल तक काबिज रही लेकिन गरीबी दूर नहीं कर पाई। इस कार्य को नरेंद्र मोदी ने लगभग 9 सालों में ही कर दिया है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है उससे देश का विकास, देश में रोजगार सृजन, महिलाओं-किसान को फायदा और हर व्यक्ति को कुछ न कुछ योजनाओं से लाभ देने वाला है। ऐसे बजट को विपक्ष नकार रहा है लेकिन जनता सब जानती है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.