नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के स्ट्रीमिंग राइट्स बेच दिये गयो हैं, अब यह पूरा इवेंट OTT प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा। मुकेश अंबानी के चार्टर्ड प्लेन से शनिवार दोपहर करीब 1 बजे कियारा जैसलमेर पहुंच चुकी हैं। माता-पिता, दादी और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी उनके साथ थे। अब 5 फरवरी से शादी के फंक्शन शुरू हो जाएंगे। इस बीच, ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम पर शादी दिखाए जाने की बात सामने आ रही है।
जैसलमेर में कियारा की शादी से लेकर उनके यहां आने तक सब कुछ सीक्रेट रखा गया था। अब कियारा के यहां पहुंचने से पुष्टि हो गई है कि बॉलीवुड का यह कपल रेगिस्तान में सात फेरों के साथ अपनी नई जर्नी शुरू करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज शाम तक आ सकते हैं।
एयरपोर्ट पर कियारा को देखने का क्रेज
कियारा जैसलमेर एयरपोर्ट से फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ बाहर आई थी। दोनों एक ही फॉर्च्यूनर कार में होटल सूर्यगढ़ के लिए रवाना हुए थे। व्हाइट आउटफिट में वे काफी सुंदर लग रही थी। एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुई कियारा को देखने का काफी फैंस काफी क्रेजी नजर आए।
कियारा के पापा बोले, ऑल द बेस्ट
कियारा आडवाणी के साथ उनके पापा जय जगदीप आडवाणी, मां गेनेवीवे जाफरी और दादी भी थे। इसके अलावा कुछ रिश्तेदार भी साथ आए है। एयरपोर्ट से बाहर आते हुए मीडिया ने उनसे शादी के बारे में बात करना चाहा। लेकिन वे मुस्कुरा कर ऑल द बेस्ट कहकर होटल के लिए रवाना हो गए।
होटल में नहीं हुआ रॉयल वेलकम
कियारा, उनका परिवार और उनके दोस्त एयरपोर्ट से सीधे होटल सूर्यगढ़ के लिए रवाना हो गए। होटल में मेहमानों का रॉयल वेलकम किया जाता है जिसमें राजस्थानी परंपरा के अनुसार तिलक के साथ ही आर्टिस्ट फोक डांस और म्यूजिक के साथ अंदर लेकर जाते है लेकिन परिवार के कहने पर उनका नॉर्मल वेलकम किया गया।
सिद्धार्थ के शाम तक आने की संभावना
कियारा के आने के बाद अब फैंस को सिद्धार्थ के आने का इंतजार है। सिद्धार्थ के दिल्ली वाले घर के निकलते हुए एक फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आ रही है। संभावना है कि, सिद्धार्थ भी शाम को अपने परिवार के साथ जैसलमेर पहुंचे।
अंबानी का एक चार्टर आएगा शाम को
अंबानी के चार्टर से कियारा और बाकी लोग पहुंच चुके हैं। एक चार्टर शाम को आने की संभावना है, जिसमें कियारा के मेकअप और ज्वेलरी डिजाइनर के आने की संभावना है। उनकी पूरी टीम होटल पहुंचेंगी।
शादी के फंक्शन कल से होंगे शुरू
जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 5 फरवरी से शादी के फंक्शन शुरू हो जाएंगे। मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया। जैसलमेर एयरपोर्ट के बाहर पुख्ता सिक्योरिटी रखी गई है। होटल में एंट्री के लिए ड्राइवरों का स्पेशल कार्ड और बैंड बनाया गया है।
जैसलमेर के सूर्यगढ़ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर एक बड़ी चर्चा खड़ी हो गई है। क्या ये शादी ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम पर दिखाई जाएगी। इस चर्चा की वजह है एमेजॉन प्राइम का एक इंस्टाग्राम पोस्ट। इस पोस्ट में दो फोटो हैं, ऊपर वाली फोटो शेरशाह फिल्म की है, जिसमें सिद्धार्थ और कियारा दोनों ने काम किया है। इसी पोस्ट में नीचे एक फोटो है, सूर्यगढ़ दिख रहा है और दिख रहा है एक रिकॉर्डिंग कैमरा।
इस पोस्ट के अलग-अलग मतलब निकाले जा रहे हैं। एक दावा ये है कि सिद्धार्थ-कियारा ने अपनी शादी के लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स एमेजॉन प्राइम को बेचे हैं। यानी क्रिकेट मैच की तरह ही लोग एमेजॉन प्राइम पर शादी का लाइव प्रसारण देख सकेंगे। वहीं दूसरी थ्योरी ये है कि शादी लाइव स्ट्रीम तो नहीं होगी, लेकिन कुछ दिन बाद लोग सब्सक्रिप्शन लेकर एमेजॉन प्राइम पर ये शादी देख सकेंगे।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.