यूपी पुलिस की चेतावनी, नए साल पर पब्लिक प्लेस पर हुड़दंग मचाना पड़ेगा भारी

Regional

एडीजी कानून-व्यवस्था ने बताया, ‘नए साल का त्योहार पूरी सरलता और शालीन तरीके से मनाया जाए इसके लिए निर्देश जारी हुए हैं. भीड़ वाले जगहों पर हुड़दंग न हो पाए, ड्रिंक एंड ड्राइविंग की जांच की जाएगी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘इसके साथ ही महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ न हो इसको सुनिश्चित किया जाएगा. सभी जगहों पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. 1 जनवरी को सभी धार्मिक स्थलों पर काफी भीड़ देखी जाती है तो वहां पर भी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.’

कानपुर में भी पुलिस ने की तैयारी

यूपी के कानपुर में पुलिस (Kanpur Police) ने नए साल के जश्न के बीच कोई खलल ना पैदा हो इसके लिए प्लान तैयार कर लिया है. कानपुर के पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड की मानें तो हर चौराहे पर आज और कल जबर्दस्त सतर्कता बरते जाने का प्लान बनाया गया है. सभी चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से अराजकता फैलाने वालों पर निगरानी रखी जाएगी. कानपुर में इस बार अबतक जश्न के 18 जगहों पर बड़े कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं.

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.