चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा है कि वो देश में कोरोना संक्रमण के आकंड़े अब हर रोज़ जारी नहीं करेगा. ये फ़ैसला ऐसे समय में आया है जब देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
राजधानी बीजिंग के अस्पतालों में आईसीयू पर दबाव बढ़ता जा रहा है. आयोग के जारी अंतिम आंकड़ों में देश में कोरोना के मामले बढ़ते हुए बताए गए थे. कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई थी.
हालांकि, कुछ पश्चिमी विशेषज्ञों का कहना है कि चीन में कोरोना संक्रमण से एक दिन में लगभग पांच हज़ार लोगों की मौत हो रही है. कोरोना संबंधित पाबंदियों में ढील देने के कारण पूरे देश में संक्रमण की कम जांच की जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीज़िंग के हालात सुधारने के लिए प्रांतीय इलाक़ों से डॉक्टर लाए जा रहे हैं.
चीनी अधिकारियों का मानना है कि चीन में कोरोना महामारी की एक और लहर जनवरी में आ सकती है. इस दौरान नए साल में बड़ी संख्या में लोग यात्राएं करते हैं.
Compiled: up18 News