आगरा। अनियमित दिनचर्या, ज्यादा चटपटा, नमकीन, तले-भुने जैसे गलत खानपान ने ब्लड प्रैशर के मरीज बढ़ा दिए हैं। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण शनिवार को ताज प्रेस क्लब के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में दिखाई दिया। कुल 155 लोगों में से 80 प्रतिशत का ब्लड प्रैशर बढ़ा हुआ निकला।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के सहयोग से घटिया स्थित ताज प्रेस क्लब परिसर में विभिन्न विधाओं के 22 डाक्टरों ने निशुल्क जांच और परामर्श दिया। बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन की मुफ्त जांच की गईं। हर आगंतुक का सबसे पहले बीपी नापा गया। अधिकतर का बीपी बहुत अधिक पाया गया। जांच कराने पहुंचे लोगों में इसका अधिकतर स्तर 189 और निम्न 115 तक मिला। यह बेहद खतरनाक संकेत हैं।
डाक्टरों ने बताया कि सर्दियों के सीजन में ब्लड प्रैशर का यह स्तर ‘रेड अलर्ट’ की तरह है। इसके अलावा कई लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत मिली। कमजोर दृष्टि वालों को उनका नंबर बताकर तत्काल चश्मा बनवाने की सलाह दी गई। हड्डियों, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द वाले भी 20 प्रतिशत मरीज थे। पेट में दर्द, लगातार खांसी, जुकाम, हल्का बुखार बने रहने जैसी शिकायतों के सर्वाधिक पीड़ित मिले।
स्त्री रोग विशेषज्ञों ने क्लब की महिला सदस्यों का परीक्षण किया। करीब 40 लोगों के खून की जांच की गई। इनकी रिपोर्ट प्रेस क्लब में ही सोमवार शाम तक उपलब्ध कराई जाएगी। इससे पहले निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नवनीत चहल एवं डीसीपी विकास कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
ओपीडी छोड़ क्लब में डटी ‘टीम आईएमए’
निजी डाक्टर के खुद के क्लीनिक और अस्पतालों की ओपीडी छोड़कर क्लब के शिविर में सेवाएं देने आए। आईएमए अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव, सचिव डॉ. पंकज नगायच के साथ वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. डीवी शर्मा, डॉ. संजय चतुर्वेदी, डॉ. बबिता गुप्ता, डॉ. अनुश्री रावत, डॉ. आरुषि बंसल, डॉ. योगेश सिंघल, डॉ. करन आर रावत, डॉ. एलके गुप्ता, डॉ. सुमित गुप्ता, डॉ. रोहित जैन, डॉ. अतुल बंसल, डॉ. निखिल गुप्ता, डॉ. सागर लवानिया, डॉ. कुशल सिंह ने जांच और परामर्श दिया।
सेवा के पथ पर चले मीडिया: डीएम
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि मीडिया को भी लोगों की सेवा के पथ पर चलना चाहिए। मेडिकल कैंप इसका शानदार उदाहरण है। उन्होंने कहा कि क्लब आने वाले दिनों में आम लोगों के बीच में भी जाए और अन्य तरह के सेवा कार्य करे। वे क्लब की आगामी योजनाओं में हर तरह से मदद करने को तैयार हैं। विशिष्ट अतिथि डीसीपी सिटी विकास कुमार ने कहा कि मीडिया से लोगों की अपेक्षाएं बढ़ी हैं। क्लब इस दिशा में अच्छा काम कर रहा है। उन्होंने अपना चेकअप भी कराया।
समाजसेवी, वकीलों का जमावड़ा
शिविर में सिर्फ मीडियाकर्मी ही नहीं, कई संगठनों से जुड़े समाजसेवी और अधिवक्ता भी आए। क्लब के अध्यक्ष सुनयन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा, महासचिव केपी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज मिश्र, उपाध्यक्ष डा. भानुप्रताप सिंह एवं अनुपम चतुर्वेदी, सचिव पवन तिवारी, एमडी खान और यतीश लवानियां, कोषाध्यक्ष मनोज मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य जगत नारायण शर्मा, राजेश दीक्षित, संदीप जैन, शरद शर्मा प्रथम, शरद शर्मा द्वितीय, राजेश शर्मा, नरेंद्र प्रताप सिंह, अरुण रावत, मधु सिंह, दीक्षांत तिवारी, मनीष भारद्वाज, राजकुमार मीना, यतेंद्र भारद्वाज, दिलीप लक्ष्मीनारायण, पंकज जैन, विकास मित्तल, वीरेंद्र कुमार, शीतल सिंह, राजेश तोमर, गिर्राज शर्मा, आगरा बार एसोसिएशन के सचिव शिशु कंसाना, समाजसेवी बंटी ग्रोवर, शीला बहल, वत्सला प्रभाकर, उर्मिला अग्रवाल, तूलिका कपूर, कुमकुम अग्रवाल, भावना शर्मा, प्रतिभा जिंदल, सुमन गौड़, लक्ष्मी भार्गव, एकता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर- मनीष भारद्वाज
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.