राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग NCPCR ने गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) से कहा है कि वे धन जुटाने के लिए अपने विज्ञापनों में ‘‘कमजोर बच्चों को दयनीय स्थिति’’ में न दिखाएं।
आयोग ने गैर-सरकारी संगठनों को जारी एक नोटिस में कहा कि एक सांसद ने आयोग के समक्ष चिंता जताई है कि विभिन्न गैर-सरकारी संगठन “कमजोर बच्चों को दयनीय स्थिति में” दिखाकर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय- प्रिंट मीडिया, समाचार चैनलों, वेबसाइट तथा सोशल मीडिया पर विज्ञापनों के माध्यम से धन जुटा रहे हैं।
बाल अधिकार इकाई ने कहा, ‘‘उक्त संबंध में आयोग का मानना है कि इस तरह की गतिविधियां बाल अधिकारों का उल्लंघन हैं, जो किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के प्रावधानों का उल्लंघन है।’’
आयोग ने एनजीओ से कहा कि वे धन जुटाने के लिए अपने विज्ञापनों में ‘‘कमजोर बच्चों को दयनीय स्थिति’’ में दिखाने से बचें।
Compiled: up18 News