वर्ल्ड बैंक ने 2022-23 वित्त वर्ष के लिए भारत की अर्थव्यवस्था की विकास दर के पूर्वानुमान को बढ़ाकर 6.9 फ़ीसदी कर दिया है. इससे पहले विश्व बैंक ने भारत की अर्थव्यवस्था के 6.5 फ़ीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान पेश किया था.
समाचार एजेंसी एएनआई ने वर्ल्ड बैंक के सीनियर इकोनॉमिस्ट ध्रुव शर्मा के हवाले से बताया है कि देश में तेज़ी से बढ़ी आर्थिक गतिविधियों को देखते हुए विकास दर के अनुमान को बढ़ाया गया है.
ध्रुव शर्मा ने ये भी कहा कि इस साल भारतीय रुपये की कीमत डॉलर के मुक़ाबले 10 फ़ीसदी तक गिरी है. हालांकि, अन्य उभरते बाज़ारों की तुलना में ये उतना बुरा नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय आई मंदी के बाद भारत तेज़ी से पुरानी रफ़्तार पर लौट रहा है. इसके पीछे घरेलू मांग बढ़ना एक बड़ी वजह है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार वर्ल्ड बैंक ने ये भी कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में भारत में महंगाई दर 7.1 फ़ीसदी रह सकती है.
Compiled: up18 News