टोक्यो। आमतौर पर हाई-प्रोफाइल तरीके से दुनिया के सामने आने वाले चीनी धनकुबेर जैक मा दो साल से अधिक समय तक सार्वजनिक सुर्खियों से दूर जापान में दिन काट रहे हैं। ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अलीबाबा और इसकी वित्तीय भुगतान शाखा अलीपे की चीन में नियामक जांच चल रही है और पता चला है कि जैक मा टोक्यो में बहुत लो—प्रोफाइल जिंदगी बिता रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जैक मा कुछ विशिष्ट निजी क्लबों में जाते हैं। अपना टाइम पास करने के लिए पेंटिंग करते हैं और मॉर्डन आर्ट के पीस संग्रहित करते हैं। जैक मा ने हाल के महीनों में कई बार अमेरिका और इजरायल का भी दौरा किया है।
जिनपिंग से टकरा कर हुए गायब
58 साल के जैक मा ने 2020 में चीनी नियामकों की आलोचना की थी। एकाधिकार-विरोधी नियमों का उल्लंघन करने पर जैक मा का चीन की सरकार से तनाव बढ़ गया था, दूसरे शब्दों में वे सीधे राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कम्युनिस्ट शासन से टकरा गए थे। इसके बाद उनकी कंपनियां चीनी सरकार के रडार पर आ गईं। पहले जैक मा सार्वजनिक रूप से दिखना बंद हुए और फिर उनकी खबरें आने भी बंद हो गईं।
लो-प्रोफाइल जिंदगी में सिमटे
ब्रिटेन के अखबार फाइनेंशियल टाइम्स ने दावा किया है कि जैक मा कम से कम छह महीने से जापान में लो-प्रोफाइल तरीके से रह रहे हैं। टोक्यो के बाहर ग्रामीण इलाकों में हॉट स्प्रिंग्स और स्की रिसॉर्ट में उनके साथ उनका परिवार और निजी शेफ और सुरक्षा के लिए कुछ कर्मचारी हैं। उन्होंने अपनी सार्वजनिक गतिविधियों को न्यूनतम कर दिया है।
कई धनी छोड़ चुके चीन
वर्ष 2020 के बाद से चीन में जारी सख्त ‘शून्य-कोविड’ नीति के कारण कई धनी—मानी लोग देश छोड़ चुके हैं। सख्त कोरोना प्रतिबंधों वाली नीति के चलते चीन में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और चीनियों के लिए विदेश यात्रा करना मुश्किल हो गया है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अभी सामान्य नहीं हो पाई हैं, जबकि सभी विदेश से आने वालों को अभी भी क्वारंटीन किया जा रहा है।
Compiled: up18 News