यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, मिसाइल हमलों के बाद 60 लाख घरों में अभी भी बिजली नहीं

INTERNATIONAL

उन्होंने कहा है कि बिजली की कटौती से प्रभावित होने वाले घरों की संख्या कम हुई है लेकिन लाखों लोग अभी भी इस कड़ाके की ठंड में बिना बिजली, गैस और हीटर के रहने को मजबूर हैं.

वीडियो संबोधन में बोलते हुए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा, “राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्र हमलों से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. शहर के कई निवासियों को “20 या 30 घंटे” से बिजली नहीं मिल पाई है.”

उन्होंने कहा कि राजधानी के अलावा सबसे बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में ओडेसा, पश्चिम में लविवी, विन्नित्सिया और निप्रॉपेट्रोस हैं.

ज़ेलेंस्की ने लोगों से अपील की है कि ऐसे ही उपकरण इस्तेमाल करें जिसमें बिजली का कम से कम इस्तेमाल हो.

उन्होंने कहा, “अगर आपके पास बिजली है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि समस्या खत्म हो गई है. एक साथ ज्यादा बिजली की खपत करने वाले उपकरणों को ना चलाएं.”

उन्होंने कहा कि इस बार की सर्दियों में हमें हिम्मत दिखानी होगी और ये सर्दियां हमेशा याद रखी जाएंगी.

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.