समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ मंत्री इस्माइल खतीब ने कहा, ”अब तक ईरान ने दृढ़ता के साथ रणनीतिक सब्र बनाया हुआ है. लेकिन, यह गारंटी नहीं दे सकता कि दुश्मनी बनी रहने पर यह सब्र ख़त्म नहीं होगा.”
उन्होंने कहा, ”अगर ईरान जवाब देने और सज़ा देने का फ़ैसला करता है, शीशे के महल चकनाचूर हो जाएँगे और ये देश कभी स्थिर नहीं हो पाएँगे.”
ईरान में महसा अमीनी की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद देश में हिजाब के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
महसा अमीनी को हिजाब ना पहनने के चलते गिरफ़्तार किया गया था. इन विरोध प्रदर्शनों में कई लोगों की जान भी चली गई है.
ईरान अपने अमेरिका और सऊदी अरब समेत अपने दुश्मन देशों को ईरान में विरोध प्रदर्शन भड़काने के लिए ज़िम्मेदार बता रहा है. उसने देश को अस्थिर करने की कोशिशों का जवाब देने की चेतावनी दी है.
इस्माइल खतीब ने कहा, ”मैं सऊदी अरब से कहूँगा कि हमारी और इस क्षेत्र के अन्य देशों की तकदीर एक-दूसरे से जुड़ी हुई है क्योंकि हम पड़ोसी हैं. ईरान में आई अस्थिरता सिर्फ़ वहीं तक सीमित नहीं रहेगी. ये क्षेत्र के दूसरे देशों तक फैल सकती है.”
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.