शी जिनपिंग ने पुतिन को चेताया, यूक्रेन में परमाणु बम का इस्‍तेमाल न करें

INTERNATIONAL

जर्मन चांसलर पहले पश्चिमी नेता हैं जिन्‍होंने शी जिनपिंग की तीसरी बार ताजपोशी के बाद चीन की यात्रा की है। चांसलर ने शी जिनपिंग से अनुरोध किया कि वह पुतिन पर हमले को बंद करने के लिए दबाव डालें जिसमें आम नागरिक मारे गए हैं और कई शहर तबाह हो गए हैं। स्‍चोल्‍ज ने मीटिंग के बाद कहा, ‘राष्‍ट्रपति शी और मैं इस बात पर सहमत हैं कि परमाणु धमकी गैरजिम्‍मेदाराना और तनाव को भड़काने वाला है।’

उन्‍होंने कहा कि रूस अगर परमाणु बम का इस्‍तेमाल करता है तो यह विभिन्‍न देशों की ओर से मिलकर तय की गई रेखा को पार करना होगा।

रूस के राष्‍ट्रपति के लिए सीधी चेतावनी!

चीन के राष्‍ट्रपति ने सीधे तौर पर पुतिन की आलोचना करने से परहेज किया और सेना को वापस बुलाने के लिए भी नहीं कहा, लेकिन परमाणु बम को लेकर उनका बयान रूस के राष्‍ट्रपति के लिए सीधी चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है। यूक्रेन युद्ध शुरू करने के बाद रूस और चीन ने ऐलान किया था कि दोनों के बीच मित्रवत संबंध और सहयोग अब किसी सीमा में बंधे नहीं रहेंगे। युद्ध के दौरान लगातार चीन का विदेश मंत्रालय पश्चिमी देशों पर ही निशाना साधता रहा है।

यही नहीं, अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद भी चीन बड़े पैमाने पर रूस से आयात और निर्यात दोनों ही कर रहा है। अब जब यूक्रेन में रूस को काफी नुकसान उठा पड़ा है, चीन के सुर बदले हुए दिख रहे हैं। इससे पहले उज्‍बेकिस्‍तान में एक शिखर सम्‍मेलन के दौरान पुतिन ने सार्वजनिक रूप से माना था कि शी जिनपिंग ने सवाल किए थे और यूक्रेन को लेकर चिंता जताई थी। चीन के रिटायर होने जा रहे प्रधानमंत्री ली केकिआंग ने भी कहा था कि दुनिया यूक्रेन में अब और ज्‍यादा तनाव को बर्दाश्‍त नहीं कर सकती है। उन्‍होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि इस संकट का अंत होगा।

Compiled: up18 News