यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से 6 की मौत, 7 लोग घायल, 45 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

Regional

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कई जिलों में तेज आंधी और गरज चमक के साथ बारिश से जहां मौसम सुहावना हो गया है। वही आकाशीय बिजली गिरने से 6 की मौत, जबकि 7 अन्य घायल हैं। बारिश और ओलावृष्टि से कई जिलों में गेहूं की फसल भी बर्बाद हो गई। आज हुई आफत की बारिश और फसलों के नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित जिलों के अधिकारियों को राहत के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने फसल नुकसान का आंकलन कर जल्द से जल्द पूरी रिपोर्ट शासन को भेजने का निर्देश दिया है ताकि समय से किसानों को उनका मुआवजा मिल सके।

यूपी के फतेहपुर जिले में आसमानी आफत ने कोहराम मचा दिया। आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची समेत 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को हथगांव सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मवेशी चराते वक्त आकाशीय बिजली गिरने से यह हादसा हुआ। घटना खागा तहसील के देवकली गांव की है। दरअसल, गुरुवार की सुबह से ही तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद जंगल मे मवेशी चरा रहे सात लोग महुए के पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए।

इस दौरान तेज गरजना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसमे 15 वर्षीय अरविंद कुमार पुत्र शिवदर्शन व 14 वर्षीय कुलदीप पुत्र जगत पाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 13 वर्षीय वंदना, 14 वर्षीय सरवन, 14 वर्षीय श्यामू, 22 वर्षीय बबलू व 27 वर्षीय सुशील यादव गंभीर रूप से झुलस गए।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। एसडीएम खागा अवनीश कुमार ने बताया कि देवकली गांव में सुबह लगभग 9 बजे आकाशीय बिजली गिरने से दो किशोर की मौत हो गई। चपेट में आने से पांच लोग झुलस गए। मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद दी जाएगी।

इन जिलों में एक-एक की मौत

वहीं सीतापुर, सिद्धार्थनगर, फिरोजाबाद और आजमगढ़ में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। सीतापुर में आज सुबह बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान हरिश्चंद की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब किसान खेत से काम करके घर वापस आ रहा था। यह हादसा बिसवां कोतवाली इलाके के मोचकलां खुर्द का है। वहीं लहरपुर कोतवाली इलाके के चंदेसुआ में बारॉइश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ी एक महिला सहित दो लोग झुलस गए।

फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र में गुरुवार सुबह दौलतपुर गांव की रहने वाली ललिता देवी (35) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। ललिता देवी अपने घर पर थीं और अचानक बारिश शुरू होने पर वह प्लॉट में रखे उपलों को बचाने गईं थीं।

आज़मगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के रेडहा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। सिद्धार्थनगर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक 40 वर्षी मजदूर की मौत हो गई है, मृतक मजदूर की पहचान घनश्याम पुत्र त्रिवेणी, गांव गौरा मगुवा का निवासी रूप में हुई है।

यूपी के 45 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.

यूपी में 2 दिन चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाम ने चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.

तेज हवाओं की वजह से फसल बिछ गई. किसान चिंता में डूबे हुए हैं. क्योंकि इससे उपज और गुणवत्ता दोनों पर असर पड़ने की आशंका है. इसके अलावा आम के बागों को भी नुकसान पहुंचा है. तेज हवा से पेड़ों से कच्चे आम झड़ गए, जिससे बागवानी करने वाले किसानों को भी भारी क्षति उठानी पड़ी है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में और भी तेज हवाएं चलने और बारिश की संभावना जताई है.

BHU में मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने कहा- पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदला है। इसे स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा- पश्चिम से आ रही हवाओं में काफी मात्रा में नमी है। इससे चलते यूपी में लो प्रेशर एरिया (निम्न दबाव) बन रहा है। इसके चलते बारिश हो रही है।

अगले 3 से 4 दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो सकती है। जहां बारिश होगी, वहां कुछ देर के लिए तापमान में कमी आएगी। हालांकि, गर्मी से बहुत ज्यादा राहत के आसार नहीं हैं।

सीएम योगी बोले- अफसर अलर्ट रहें

सीएम योगी ने आंधी-बारिश को देखते हुए अफसरों को अलर्ट रहने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करें और राहत कार्यों पर नजर रखें। जलजमाव होने पर जल निकासी की व्यवस्था कराएं।

आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली से मरने वालों के परिजनों को सहायता राशि दी जाए। फसलों के नुकसान का आकलन कर जल्द से जल्द शासन को रिपोर्ट भेजी जाए, ताकि किसानों को मुआवजा दिया जा सके।

-साभार सहित