वृंदावन। भगवान श्रीराधाकृष्ण की लीला भूमि वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन की सुविधा देने के लिए मथुरा के वृंदावन में पर्यटन विभाग अन्नपूर्णा भवन बना रहा है तथा इस भवन का निर्माण का कार्य अंतिम दौर में है।
सीएम योगी आदित्यनाथ 3 जुलाई को इसका उद्घाटन करेंगे। सुबह-शाम तीन-तीन घंटे चलने वाले इस भोजनालय में एक साथ 600 लोग भोजन प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। इसका संचालन प्रसिद्ध कथा वाचक विजय कौशल महाराज की अध्यक्षता वाला मंगलमय न्यास परिवार करेगा।
प्रख्यात श्रीरामकथा वाचक संत विजय कौशल के प्रतिनिधि मोहित व्यास ने बताया कि देशभर से मंदिरों में दर्शन को आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए भोजनालय तैयार हो रहा है, जो पूरी तरह निशुल्क होगा। अन्नपूर्णा भोजनालय में श्रद्धालुओं के लिए सुपाच्य और पूरी तरह निशुल्क भरपेट भोजन की व्यवस्था होगी। यहां हर दिन करीब पांच हजार लोग भोजन कर सकेंगे। महाराष्ट्र के श्री साईं संस्थान, कर्नाटक के मंजूनाथ मंदिर, ओडिशा के जगन्नाथ और गुजरात के सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर तीर्थनगरी वृंदावन में श्रद्धालुओं को मुफ्त भोजन मिलेगा।
मोहित व्यास ने बताया पूरी तरह वातानुकूलित दो मंजिला भोजनालय में एक बार में 600 लोग एक साथ बैठकर भोजन करेंगे। सुबह 11 से 2 बजे तक तथा शाम को 6 से 9 बजे तक दो बार भोजन की व्यवस्था होगी। दिनभर में करीब पांच हजार श्रद्धालु-पर्यटकों को भोजन उपलब्ध कराने की योजना है। यह संख्या बढ़ भी सकती है। यहां रोटी बनाने के लिए मशीनें लगाई जाएंगी। एक बड़ी मशीन में एक घंटे में तीन हजार रोटियां तैयार होंगी। भोजन प्रसादी में यह मिलेगा।
अन्नपूर्णा भोजनालय में श्रद्धालुओं को कुर्सी-टेबल पर भोजन प्रसादी परोसी जाएगी। थाली में चावल, दाल, सब्जी, रोटी, अचार व एक मिठाई होगी, जो पूरी तरह सुपाच्य और स्वादिष्ट होगी।
14 फरवरी 2021 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था शिलान्यास
तीर्थनगरी के मथुरा मार्ग स्थित जयपुर मंदिर के सामने स्थित अन्नपूर्णा भवन का शिलान्यास 14 फरवरी 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया जा रहा है। 466.50 लाख की लागत वाले इस अन्नपूर्णा भवन में खाद्यान भंडारण के लिए अंडरग्राउंड निर्माण किया जा रहा है, जबकि भोजन प्रसादी पाने वालों को बिठाने के लिए दो बड़े हॉल तैयार हो रहे हैं, जिनमें करीब 400 लोग एक साथ भोजन कर सकेंगे।
– एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.