आगरा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य, सुखद दीर्घायु और गुणवत्तापूर्ण जीवन पर अब देश-विदेश के विशेषज्ञ आगरा में मंथन करेंगे। जीरिएट्रिक सोसायटी ऑफ इंडिया की 38वीं वार्षिक कार्यशाला ‘जेसीकॉन-2025’ 12 से 14 दिसंबर तक आयोजित होगी, जिसमें 500 से अधिक विशेषज्ञ वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों, उनके कारण, उपचार और रोकथाम पर गहराई से विचार-विमर्श करेंगे। इस वर्ष की थीम है— “न केवल आयु, वरन खुशहाल दीर्घायु”।
बुधवार को होटल क्लार्क्स शिराज में आयोजित आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में आयोजन समिति ने बताया कि कार्यशाला फतेहाबाद रोड स्थित क्लार्क्स शिराज में संपन्न होगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. सुनील बंसल ने कहा कि बढ़ती उम्र के साथ आने वाली स्वास्थ्य चुनौतियों को आधुनिक तकनीकों और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ समझना ही इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है।
13 दिसंबर को होगा उद्घाटन
कार्यशाला का उद्घाटन 13 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री डॉ. जी.के. हाजरा करेंगे, जबकि एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशान्त गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे।
वृद्धावस्था की गंभीर बीमारियों पर होगा विमर्श
बढ़ती औसत आयु के साथ वृद्ध जनों में स्वास्थ्य चुनौतियां बढ़ रही हैं। जेसीकॉन-2025 में विशेषज्ञ निम्न प्रमुख विषयों पर चर्चा करेंगे
डिमेंशिया
डायबिटीज
हाइपरटेंशन
हार्मोनल असंतुलन
वैक्सीनेशन
न्यूरोलॉजिकल एवं श्वसन संबंधी रोग
अस्थमा, थायरॉयड एवं अन्य दीर्घकालिक बीमारियां
उद्देश्य है— वरिष्ठ नागरिकों के लिए निरोगी, सक्रिय और सम्मानजनक वृद्धावस्था सुनिश्चित करना।
75 पीजी स्टूडेंट्स को मिलेगा सर्टिफिकेट
देशभर के 75 पोस्ट-ग्रेजुएट विद्यार्थियों को जेरिएट्रिक कोर्स की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पूर्ण करने पर कार्यशाला में प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। कार्यक्रम में पांच वैज्ञानिक सत्र, चार वर्कशॉप और विशेष ओरेशन शामिल होंगे।
नयी इंडियन सारकोपीनिया गाइडलाइन होगी जारी
12 दिसंबर को जेरिएट्रिक सोसायटी ऑफ इंडिया की नई इंडियन सारकोपीनिया (मांसपेशियों की कमजोरी) गाइडलाइन जारी की जाएगी, जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अतुल कुलश्रेष्ठ और सचिव डॉ. ओ.पी. शर्मा प्रस्तुत करेंगे। उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल ने प्रतिभागियों को 6 क्रेडिट घंटे भी स्वीकृत किए हैं।
विमोचन कार्यक्रम में जुटे विशेषज्ञ
आमंत्रण पत्र का विमोचन डॉ. ए.के. गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अतुल कुलश्रेष्ठ ने की। इस अवसर पर डॉ. कैलाश विश्वानी, डॉ. प्रभात अग्रवाल, डॉ. आशीष गौतम, डॉ. निखिल पुरसनानी, डॉ. प्रशांत प्रकाश सहित कई विशेषज्ञ मौजूद रहे।
जेसीकॉन-2025 से उम्मीद है कि वृद्धावस्था चिकित्सा के क्षेत्र में नई दिशा और नए समाधान निकलेंगे, जिससे वरिष्ठ नागरिकों का जीवन अधिक स्वस्थ, सुरक्षित और खुशहाल बनाया जा सकेगा।

