माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन से 5 लोगों की मौत, 14 घायल, रोकी गई यात्रा

National

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर मंगलवार को भूस्खलन होने से कुछ लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अर्द्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के नजदीक भूस्खलन की घटना हुई है और बचाव अभियान जारी है। जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी मूसलाधार बारिश हो रही है जिसकी वजह से त्रिकूटा की पहाड़ी पर भूस्खलन की यह घटना हुई है।

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश की वजह से रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर मंगलवार अपराह्न भूस्खलन हुआ जिसकी चपेट में आने से कम से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक कई लोगों के मलबे में दबे होने की भी आशंका है। माता वैष्णो देवी के भवन तक जाने की तीर्थयात्रा उस समय स्थगित कर दी गई, जब अपराह्न करीब तीन बजे पहाड़ की ढलानें ढह गईं और पत्थर, शिलाखंड और चट्टानें तेजी से नीचे गिरने लगीं। अचानक आई आपदा से श्रद्धालु चपेट में आ गए।

अधिकारियों ने बताया कि अर्द्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास बचाव अभियान जारी है, जहां अपराह्न करीब तीन बजे भूस्खलन की घटना हुई। उन्होंने बताया कि पहाड़ी पर स्थित मंदिर तक जाने वाले 12 किलोमीटर के घुमावदार रास्ते के लगभग आधे रास्ते पर यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि भवन तक पहुंचने के दो रास्ते हैं। इनमें से हिमकोटि मार्ग पर यात्रा सुबह ही स्थगित कर दी गई थी, लेकिन अपराह्न 1.30 बजे तक पुराने मार्ग पर यात्रा जारी थी।

हालांकि मूसलाधार बारिश के मद्देनजर अगले आदेश तक इस रास्ते से भी यात्रा स्थगित करने का फैसला किया गया। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ अर्द्धकुंवारी में भूस्खलन की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में पांच लोगों की जान चली गई है और 14 अन्य घायल हो गए हैं। बचाव अभियान जारी है।

पंजाब के मोहाली की किरण भी उन लोगों में शामिल थीं जो पत्थरों, पेड़ों और चट्टानों की बारिश के बीच घिर गई थीं। किरण ने कटरा के एक अस्पताल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं दर्शन करने के बाद पहाड़ी से नीचे आ रही थी, तभी लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। मैंने पत्थर गिरते देखे। मैं सुरक्षित स्थान की ओर दौड़ी, लेकिन घायल हो गई।’’ हादसे से बाल-बाल बची और घटना से बदहवास एक अन्य लड़की ने बताया, ‘‘हम पांच लोगों का समूह थे जिनमें से तीन घायल हैं।’’ जम्मू में गत तीन दिन से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे भारी नुकसान की आशंका हैं।

साभार सहित