चिली के जंगल में लगी आग से 46 लोगों की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्‍या

INTERNATIONAL

उन्होंने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. अधिकारियों के अनुसार, समुद्र के किनारे बसे पर्यटक शहर विना डेल मार के आसपास के इलाक़े इस आग से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं.

राहत और बचाव दल के कर्मी प्रभावित इलाक़ों तक पहुंचने के लिए जूझ रहे हैं. विना डेल मार शहर के मेयर ने बताया है कि शहर के 200 से अधिक निवासी लापता हैं.

गृह मंत्रालय के अनुसार पूरे देश में 430 वर्ग किलोमीटर से अधिक भूमि इस आग से प्रभावित हुई है. यह आग सामान्य से अधिक गर्मी और तेज़ हवाओं के कारण लगी है.

-एजेंसी