जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए कोल इंडिया अच्छी खबर लेकर आया है। कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने माइनिंग सर्वेयर और माइनिंग सरदार जैसे कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 455 पदों को भरा जाएगा। भर्ती के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट secl-cil.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। नीचे वैकेंसी डिटेल दी गई है।
वैकेंसी डिटेल
कुल पद- 455
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन की तारीख- 3 फरवरी 2023
आवेदन की तारीख- 23 फरवरी 2023
शैक्षिक योग्यता
जो भी उम्मीदवार माइनिंग सर्वेयर, माइनिंग सरदार आदि पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त भी उम्मीदवारों को योग्यता पूरी करनी होगी। शैक्षिक योग्यता के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर भर्ती का नोटिफिकेशन चेक कर लें।
उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। डिटेल्ड जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ लें।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 1,180 रुपये देने होंगे। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।
सैलरी
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में 31,852 दिए जाएंगे।
Compiled: up18 News