जम्मू-कश्मीर: झेलम नदी में नाव पलटने से 4 लोगों की मौत, 3 अस्पताल में भर्ती

Regional

श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल के सुपरिटेंडेंट का कहना है अस्पताल में सात लोग लाए गए, जिनमें से चार की मौत हो चुकी थी जबकि तीन का इलाज जारी है.

एसडीआरएफ़ की टीम मौक़े पर है और कई लोगों को बचाया जा चुका है. हालांकि, अभी भी तलाशी और बचाव अभियान जारी है.

स्थानीय लोगों का कहना है था कि इस नाव पर कुछ बच्चे भी सवार थे.

सुबह इस घटना की ख़बर आने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्लाह ने एक्स पर लिखा था- “श्रीनगर के पास लसजान में झेलम नदी में एक नाव के पलटने की ख़बरों से चिंतित हूं. मैं उम्मीद और दुआ करता हूं कि नाव पर सवार सभी लोगों को जल्द ही सुरक्षित बचा लिया जाए.”

-एजेंसी