अजय देवगन की फिल्म शैतान में हुए 4 बड़े बदलाव, 8 मार्च को होगी र‍िलीज

Entertainment

अजय की इस फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया था. दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच फिल्म को लेकर खबर सामने आई है कि शैतान को यूए (U/A Certificate) दिया गया है. जिसका मतलब है कि हर उम्र वाला शख्स इस फिल्म को देख सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, ‘शैतान’ को यूए सर्टिफिकेट तो दे दिया गया है. लेकिन फिल्म के साथ काफी बदलाव भी किए गए हैं.

एक रिपोर्ट की मानें तो अजय की फिल्म शैतान का रनटाइम 2 घंटे 12 मिनट 15 सेकेंड (132:15 मिनट) है. 4 मार्च को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने मेकर्स को यू/ए सर्टिफिकेट दिया. इसके अलावा सीबीएफसी ने मेकर्स को 4 बड़े बदलान करने को कहा है. एग्जमाइनिंग कमिटी ने फिल्म के डिस्क्लेमर में वॉइसओवर जोड़ने की बात कही है. शैतान में एक और डिस्क्लेमर है, जिसमें सीबीएफसी ने वॉइसओवर जोड़ने के लिए कहा गया है. ऐसा करने के पीछे का कारण ये बताया जा रहा है कि लोगों को ये नहीं लगना चाहिए कि वह ब्लैक मैजिक को सपोर्ट कर रहे हैं.

– एजेंसी