श्रीनगर के नौगाम इलाके में मुठभेड़, मारे गए 3 आतंकवादी

National

श्रीनगर के नौगाम इलाके में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे और इनके पास से कई खतरनाक विस्फोटक, हथियार और आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं। सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।

सर्च ऑपरेशन के दौरान शूरू हुई मुठभेड़

जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी है। जोन पुलिस के IG विजय कुमार ने बताया कि खानमोह के सरपंच समीर भट्ट की हत्या में शामिल आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादी मारे गए हैं।

पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकियों में से एक 23 साल का शाकिब मुश्ताक खान श्रीनगर के खानमोह का रहने वाला था। जबकि बाकी दो आतंकी आदिल नबी तेली (23 साल) और उमेर नबी तेली (25 साल) पंपोर के रहने वाले हैं।

इससे पहले नौगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चला दीं। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया।

सरपंचों की हत्या के बाद से चल रहा है ऑपरेशन

कश्मीर में 2 सरपंचों की हत्या के बाद सुरक्षाबलों ने पुलवामा, गांदरबल समेत कई इलाकों में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था। जिसके बाद से लगातार आतंकियों का एनकाउंटर जारी है। IG विजय कुमार ने कहा कि पुलवामा मुठभेड़ में जैश का एक कमांडर भी मारा गया था जो 2018 से पुलवामा-शोपियां इलाके में एक्टिव था और कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.