जम्मू-कश्मीर में उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। यहां पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए काम करने वाले सरकारी अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। इनमें यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर के पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर फहीम असलम, रेवेन्यू डिपार्टमेंट ऑफिसर मुरवत हुसैन मीर और पुलिस कॉन्सटेबल अर्शिद अहमद ठोकर का नाम शामिल है, जिन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
UAPA के तहत होगी कार्रवाई
देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वाले इन सरकारी कर्मचारियों पर अब यूएपीए के तहत कार्रवाई की जाएगी। इन पर आरोप है कि ये लोग आतंकी विचारधारा को फैलाने और गतिविधियों के लिए फंड इकट्ठा करते थे। इसके साथ ही ये सभी तीनों आरोपी लोगों को देश के खिलाफ उकसाने का काम करते थे।
Compiled: up18 News