Kanpur Train Accident : कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, पुलिस कमिश्नर और फोरेंसिक जांच के लिए पहुंची

कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे डिरेल, कई ट्रेनों के बदले रूट, कई ट्रेनें रद्द

Regional

कानपुर। यूपी के कानपुर जिले में शनिवार सुबह रेल हादसा हो गया है। यहां ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन आज सुबह 2:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकरा गया। इसके बाद पटरी से उतर गया। इस घटना के बाद कुछ निशान देखे गए हैं। कुछ निशान लोको से 16वें कोच के पास मिले थे। शुरुआती जांच के अनुसार, रेलवे ट्रैक में कोई फ्रैक्चर नहीं है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि हादसे के एविडेंस सुरक्षित कर लिए गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है। इस घटना में यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। पैसेंजर्स के लिए अहमदाबाद के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है।

वहीं कानपुर एडीएम सिटी राकेश वर्मा ने कहा कि 22 बोगियां पटरी से उतरी हैं, गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को बस से वापस स्टेशन भेजा जा रहा है। एक मेमो ट्रेन भी यहां आ रही है। किसी तरह से कोई हताहत नहीं हुआ है। बता दें कि शुक्रवार की देर रात कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। यहां ट्रेन के 22 डिब्बे बेपटरी हो गए। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी प्रकार की जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है।

इस हादसे को लेकर ड्राइवर ने भी कहा है कि हादसा प्रथम दृष्टया बोल्डर के इंजन से टकराने की वजह से हुआ है, क्योंकि जैसे ही बोल्डर इंजन से टकराया, वैसे ही इंजन का कैटल गार्ड मुड़ गया।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के सभी इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों को बस से कानपुर भेजा जा रहा है। सीनियर अधिकारी घटनास्थल और कंट्रोल रूम में मौजूद हैं। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। यात्रियों की मदद के लिए रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं।

रेलवे की तरफ से जारी हेल्पलाइन नंबर

प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353

कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015

मिर्जापुर 054422200097

इटावा 7525001249

टुंडला 7392959702

अहमदाबाद 07922113977

बनारस सिटी 8303994411

गोरखपुर 0551-2208088

निरस्तीकरण

(1) 14110/14109 (कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24 (22442 की आने वाली रेक, 17.08.24 को 22441 चलेगी)
आशिक निरस्तीकरण
(1) 04143 (खजुराहो-कानपुर सेंट्रल) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि  17.08.24 बांदा में आशिक निरस्त होगी।
(2) 04144 (कानपुर सेंट्रल – खजुराहो) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि  17.08.24 बांदा से चलेगी।

मार्ग परिवर्तन 

(1) 05326 (लोकमान्य तिलक टर्म – गोरखपुर) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 16.08.24, वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते परिवर्तित।

निरस्तीकरण 

(1) 11110 (लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24

डायवर्जन

(1) 15024 (यशवंतपुर-गोरखपुर जंक्शन) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 15.08.24, परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन -ग्वालियर-भिंड-इटावा जं.-कानपुर सेंट्रल.
(2) 15066 (पनवेल-गोरखपुर जंक्शन) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 16.08.24, परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन
-ग्वालियर-भिंड-इटावा जं.-कानपुर सेंट्रल.
(3) 11123 (ग्वालियर-बरौनी जं.) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24, ग्वालियर-भिंड-इटावा जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते परिवर्तित।
(4) 09465 (अहमदाबाद-दरभंगा जंक्शन) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 16.08.24, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन-आगरा कैंट.टुंडला जंक्शन-इटावा जंक्शन-कानपुर सेंट्रल के रास्ते परिवर्तित।
(5) 12591 (गोरखपुर जं.यशवंतपुर) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24, कानपुर सेंट्रल-इटावा जं.-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन के रास्ते परिवर्तित
(6) 11124 (बरौनी जं.-ग्वालियर) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 16.08.24, परिवर्तित मार्ग
कानपुर सेंट्रल-इटावा जं.-भिंड-ग्वालियर-
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन
(7) 05303 (गोरखपुर जं.
महबूबनगर रेलवे स्टेशन) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24, कानपुर सेंट्रल-इटावा जं.-टुंडला जं.-आगरा कैंट-विरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन  के माध्यम से डायवर्ट किया गया।

6 ट्रेनों का रूट बदला गया 

एमटी टीम को रेलवे के आला अफसरों ने बताया कि गोविंदपुरी के पास साबरमती एक्सप्रेस के डीरेल होने के बाद इटावा-दिल्ली-झांसी रूट की 6 ट्रेनों का रूट बदला गया है. कुछ ट्रेनों के निरस्त भी कर दिया गया है. 14110-14109 कानपुर सेंट्रल से चित्रकूट जाने वाली ट्रेन को निरस्त किया गया है. 04143 खजुराहो से कानपुर सेंट्रल आने वाली ट्रेन को भी बांदा में निरस्त कर दिया गया. जबकि 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गोरखपुर को जाने वाली ट्रेन को अब वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा होते कानपुर सेंट्रल भेजा जाएगा. इस ट्रेन के रूट को बदला गया है।

हादसे के कारण रद्द की गईं ट्रेनें

01823/01824 (वी झांसी-लखनऊ)
11109 (वी झांसी-लखनऊ जंक्शन)
01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर)
01814/01813 (कानपुर-वी झांसी)
01887/01888 (ग्वालियर-इटावा)
01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड)

Compiled by up18News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.