सीएम योगी के डीपफेक वीडियो मामले में 2 FIR दर्ज, पुलिस ने फेसबुक हेडक्वार्टर से मांगी जानकारी

Regional

एआई के प्रचलन में आने के बाद डीपफेक वीडियो के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, भारत में कई जानी-मानी हस्तियां डीपफेक का शिकार हो चुकी हैं। इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के डीपफेक वीडियो मामले में लखनऊ के साइबर थाने में 2 एफआईआर दर्ज की गई है।

जानकारी के मुताबिक, डीपफेक वीडियो में सीएम योगी आदित्यनाथ का चेहरा इस्तेमाल करके दवा खरीदने की अपील की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने फेसबुक हेडक्वार्टर से जानकारी मांगी है। बताया जा रहा है कि एआई की मदद से साइबर अपराधियों ने डीपफेक वीडियो के जरिये डायबिटीज की दवा का प्रचार करवा दिया। एक अन्य वीडियो में सीएम योगी से एक अन्य दवा खरीदने की भी अपील करवायी गयी है।

इस मामले में पुलिस की दो टीमें इन मामलों की जांच में जुटी हुई है, फेसबुक के दो अकाउंट की जानकारी मांगी गयी है। इससे पहले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सामने आ चुका है, जिसको लेकर काफी बवाल हुआ था।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.