मुंबई: बॉलीवुड की चर्चित गायिका सोनू कक्कड़ अपनी शानदार आवाज से सजी एल्बम “क़दर न जानी”को जल्द ही संगीत प्रेमियों के बीच लेकर आ रही है। इसकी जानकारी डीआरजे रिकॉर्ड्स के संचालक व निर्माता राज जायसवाल ने दिया है उन्होंने कहा कि यह गाना बड़ी ही शानदार और लैबिस स्टाईल में बनी है जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी।
आज इसका पहला पोस्टर सोशल मीडिया में आउट कर दिया गया है। पोस्टर पर टिक टॉक फेम अभिनेता मंजुल खट्टर एकदम हैंडसम लुक में नज़र आ रहे है वही पंजाबी गाने से फिल्मी ट्रेड में प्रसिद्धि पा चुकी अभिनेत्री रूमान अहमद का भोलाभाला पन अंदाज़ में अपने को-स्टार को देखते नज़र आ रही है। पीछे का बैक ग्राउंड में एक शानदार घर दिखाई दे रहा है। पूरे पोस्टर को देकर ऐसा ज्ञात हो रहा है कि यह अल्बम यंग दर्शको बेहद पसंद आ सकती है। क्योकि इसका कॉन्टेंट स्ट्रांग है।
राज जायसवाल की प्रस्तुति “क़दर न जानी” के गीतकार और संगीतकार संजीव चतुर्वेदी है जबकि वीडियो निर्देशक विकाश के चन्डेल व प्रचारक सोनू निगम है। निर्माता ने बताया कि हमारी म्यूजिक कम्पनी दर्शको को मनोरंजन करवाने में हमेशा तत्पर है।
-up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.