‘लव एक्सप्रेस’ पकड़ने को दौड़े आनंद ओझा और अंजना सिंह

Entertainment

‘लव एक्सप्रेस’ का फर्स्ट लुक वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से आउट

श्री चित्रगुप्त फिल्म्स इंटरटेंमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘लव एक्सप्रेस का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है। फिल्म का फर्स्ट लुक काफी धमाकेदार है। जिसमें अभिनेता आनंद ओझा और भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट केक अंजना सिंह अपना बोरिया बिस्तर लेकर रेलवे पटरी पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर बहुत ही ज्यादा कलर्सफुल है

दोनों के चेहरे पर एक अलग तरह की टेंशन नजर आ रही है। और वे अपने को किसी से बचने के लिए भाग रहे हैं। पोस्टर को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी द्वारा जारी किया गया है।

इस मौके पर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी ने कहा कि फिल्म का म्यूजिक अपने आप में बड़ा ही यूनिक है, जिसके लिए हमने इस फिल्म के आल राइट्स खरीदें है। फिल्म की कहानी बहुत ही जानदार शानदार है। जो दर्शकों को पसंद आएगी। जल्द ही हम फिल्म ट्रेलर जारी करेंगे।

इस अवसर पर फिल्म के अभिनेता आनंद ओझा ने बताया की भोजपुरी फिल्म लव एक्सप्रेस एक ट्रेन गाड़ी के अंदर की कहानी है, जो बहुत की प्यारी स्टोरी है किस तरह ट्रेन में लव होता उस दरमियान क्या क्या होता वही फिल्म की कहानी है और इस दरमियान क्या क्या घटनाएं घटती हैं। यही फिल्म का टर्निंग पॉइंट है। मैं फ़िल्म के बारे में ज्यादा नहीं बता सकता हूँ

फिल्म का निर्देशन विष्णु शंकर “बेलू”‘ कर रहे है और इस फिल्म का निर्माता नितेश सिन्हा कर रहे है।

भोजपुरी फिल्म ‘लव एक्सप्रेस’ के निर्माता नितेश सिन्हा, लेखक-निर्देशन विष्णु शंकर “बेलू”, सह निर्माता आर्यन(आर्यन कुमार पासवान), गीत बीरेंद्र पांडेय, संगीत मधुकर आनंद, छायांकन आरआर प्रिंस, फाइट चन्र्द पन्त और बाजीराव, कोरियोग्राफर कानु मुखर्जी व संतोष सर्वदर्शी, फिल्म के आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के पास है। फिल्म में आनंद ओझा, अंजना सिंह, अवधेश मिश्रा, विष्णु शंकर बेलू, आनंद मोहन पांडेय, सीमा सिंह, विनोद मिश्रा, अनूप अरोरा, प्रिया पांडेय, सुनीता शर्मा, त्रिपुरारी यादव, शाइन सहित कई कलाकार हैं।

-up18 News

निवेदन- प्रिय पाठक आपके अपने www.up18news.com की सेवाएं लगातार संचालित करने के लिए आपके सहयोग की आवश्यकता है कृपया 8171031800 पर सहयोग राशि जो आप कर सकते है भेज कर सहयोग करने की कृपा करें 


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.