रैपर हितेश्‍वर का एक रैप सांग ‘स्‍टेज विदाउट स्‍टांप’ हुआ वायरल

Entertainment

रैपर हितेश्‍वर का रैप सांग उनके फैंस और रैप म्‍यूजिक के दीवानों को खूब पसंद आता है। यही वजह है कि उनका एक और रैप सांग ‘स्‍टेज विदाउट स्‍टांप’ वायरल हो रहा है। यह गाना मूलत: पार्टी सांग है, जिसे हितेश्‍वर ने अपने चिर परिचित अंदाज में गाया है। यह गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने को अब तक 174,700 व्‍यूज मिल चुके हैं और यह आंकड़ा तेजी से बढ रहा है। वहीं, उनके फैंस इस गाने को बोल्‍ड सांग बता रहे हैं, तो कोई कह रहा है कि गाने का परफॉर्मेंस ग्रेट है। कोई कह रहा है रियल रैप।

लिंक :

हितेश्‍वर ने कहा कि हम रियल लाइफ को लेकर गाने बनाते हैं, जो फैंस से कनेक्‍ट करते हैं। रियल गाने लोगों को पसंद भी आते हैं। उन्‍होंने कहा कि समय के साथ बहुत कुछ बदल रहा है। ऐसे में म्‍यूजिक भी बहुत बदला है। हम भी नए म्‍यूजिक के साथ लोगों को इंटरटेन कर रहे हैं।

हितेश्‍वर का यह रैप सांग रैपर हितेश्‍वर के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इसके प्रोड्यूसर रोजाना फिल्‍म्‍स प्रोडक्‍शन (अकरम बिस्‍वास और सहीद मंडल) हैं। संगीत फरांको भाला रैप और लिरिक्‍स हितेश्‍वर का है।

-up18 News