रैपर शब्द सुनते ही हम सभी के दिमाग में पंजाबी और हिंदी के रैंप गाने गूंजने लगते हैं। क्युकी हमे लगता हैं की रैंप सांग्स सिर्फ हिन्दी और पंजाबी में ही बनते हैं। लेकिन इस बात को एक भोजपुरी गायक ने गलत साबित कर दिया है। जी हां हम बात कर रहे हैं, भोजपुरिया बादशाह के नाम से मशहूर रैपर हितेश्वर की, जिन्होंने रैंप सांग की परिभाषा ही बदल कर रख दी हैं।
रैपर हितेश्वर अपने ज्यादातर रैप भोजपूरी में ही गाते हैं और लोग भी इनके रैप सांग्स के दीवाने हैं। हितेश्वर पिछले कुछ सालों से लगातार भोजपुरी में अपने रैंप सांग्स को गा रहे है जिससे इनकी छवि भोजपुरी सिनेमा व दर्शको में भोजपुरिया रैपर की बन चुकी हैं । जिन्हें लोग प्यार से भोजपुरिया बादशाह कहते हैं।
हाल ही में भोजपुरिया बादशाह रैपर हितेश्वर का एक रैप सांग इन दिनों लोगो के बीच काफी वायरल हो रहा है। जिसके बोल हैं “जबसे तू अईलू”। ये रैप सांग को रैपर हितेश्वर ने लीग से हट के गाया हैं। जिससे दर्शक उनके रैप सांग पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। रैपर हितेश्वर की माने तो ये रैप सांग कुछ अलग धुन पर गाया गया हैं । जिसे दर्शक जरूर पसंद करेंगे । इस रैप सांग को हमने बहुत सोच समझ कर लिखा हैं, जिससे समाज में भी एक अच्छा मैसेज जाए और लोग इसको पूरे परिवार के साथ सुन सके। आपके बता दूं की इससे पहले भी रैपर हितेश्वर के कई गाने इंटरनेट पर वायरल हो चुके हैं, जिसमें चला गांव की ओर, स्टेज विदाउट स्टांप, जुबान मेरी कड़वी है, रुद्राभिषेक,बफैशन की दीवानी आदि प्रमुख हैं।
इस रैप (जबसे तू अईलू) को रैपर हितेश्वर ने अपने दमदार आवाज में गाया है तथा इस म्यूजिक वीडियो को Pran Panda ने अपने निर्देशन में निर्देशित किया हैं। इसके लिरिक्स कुलाल बिहारी ने लिखा हैं। जो इससे पहले भी रैपर हितेश्वर के गाने लिख चुके हैं, म्यूजिक, प्रोग्रामिंग व मिक्सिंग ध्रुव पटेल का हैं, डीओपी हिमांशु कुमार है। यह सब जानकारी प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !
-up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.