फिल्म “सपनो के सफर” की शूटिंग पदमा प्रोडूक्सन्स के बैनर तले दिसम्बर में

Entertainment

निर्माता दिव्या सिंघा देव मोहपात्रा और निर्देशक आर के शुक्ला की फिल्म सपनो के सफर की शूटिंग पदमा प्रोडूक्सन्स के बैनर तले दिसम्बर में .

पद्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फ़िल्म ‘सपनों का सफर’ की शूटिंग आगामी दिसम्बर महीने में शुरू होगी। फ़िल्म की शूटिंग चित्रकूट में की जाएगी । ये जानकारी आज फ़िल्म के निर्देशक आर के शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि फ़िल्म बेहद खास है। अभी इसको लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। फ़िल्म की कहानी और गाने हमारे प्रोजेक्ट की यूएसपी होगी। इसमें प्रिंस सिंह राजपूत, संग्राम सिंह पटेल और चंबल बॉय रवि यादव जैसे दिग्गज अभिनेता नज़र आएंगे। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारी फ़िल्म किस स्तर की होगी।

वहीं, फ़िल्म को लेकर प्रिंस सिंह राजपूत ने कहा कि सपनों का सफर बेहद एंटरटेनिंग फ़िल्म है। इसकी जर्नी खास होने वाली है। हम सभी इसको लेकर एक्साइटेड हैं। संग्राम सिंह पटेल ने कहा कि सपनों का सफर नाम से ही प्रतीत होता है कि एक अनोखी कहानी होने वाली है। उम्मीद है यह दर्शकों को पसंद भी आएगी। तो रवि यादव ने कहा कि फ़िल्म में मजा आने वाला है। फ़िल्म के हर कलाकार की महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है।

वहीं, कार्यकारी निर्माता सूर्या शुक्ला ने बताया कि फ़िल्म के भव्य निर्माण को लेकर वे तत्पर हैं। फ़िल्म में प्रिंस सिंह राजपूत, संग्राम सिंह पटेल, चंबल बॉय रवि यादव के साथ मणि भट्टाचार्य,सृष्टि उत्तराखंडी ,संजय पांडेय, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, विजय वर्मा, इरफान भंडारी, बबलू यादव, प्रिया वर्मा व अन्य कलाकार होंगे। फ़िल्म के कार्यकारी निर्देशक सुधांशु पांडेय हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। लेखक मनोज पांडेय हैं। संगीत सावन कुमार का है। नृत्य संतोष सर्वदर्शी का है। एक्शन चेतन और अरुण सिंह व डीओपी विजय आर पांडेय हैं।

-up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.