रत्नाकर कुमार प्रस्तुत आलम ब्रदर्स की भोजपुरी फ़िल्म ‘दिलदार दूल्हा’ का मुहूर्त के साथ लखनऊ के गोमतीनगर नगर में शूटिंग शुरू, जहां फ़िल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी । इसके साथ ही फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू होगया । फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक महमूद आलम हैं, जिन्होंने बताया कि यह एक पारिवारिक प्रेम कथा वाली फिल्म है, जिसका निर्माण हम बड़े स्तर पर कर रहे हैं। फ़िल्म की पटकथा दर्शकों को अपनी ओर खींचने वाली है।
महमूद आलम ने फ़िल्म की कास्टिंग को लेकर कहा कि हमारी फ़िल्म ‘दिलदार दूल्हा’ में प्रवेश लाल यादव, जोया खान और रिचा दीक्षित मुख्य भूमिका में हैं। जबकि अनूप अरोड़ा, विजय गिरी, ऋतु पांडेय, भानु मति पांडेय, कादिर शेख, राज, दिनेश लहरी, जितेंद्र, गोरखपुरी, संतोष और फारुख फाइटर भी फ़िल्म में अहम रोल निभाते नजर आएंगे। फ़िल्म के सभी कलाकार अपने काम को लेकर कृत संकल्पित हैं। हमने अभी से ही एक बेहतरीन टीम बना ली है, जो एक क्लास फ़िल्म लेकर अपने दर्शकों के बीच मनोरंजन के लिए आएगी।
उन्होंने बताया कि फ़िल्म के गीत – संगीत भी सांदार होने वाले हैं। संगीत प्रमोद गुप्ता का है। गीत बाबर बेदर्दी, जाहिद अख्तर और लक्ष्मण जी का है। कथा, पटकथा एवं संवाद संदीप कुशवाहा का है। देवेंद्र तिवारी डीओपी हैं। एक्शन प्रदीप खड़का, पीआरओ संजय भूषण पटियाला और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं।
-up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.