टीवी के सबसे पॉप्युलर कॉमिडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के मेकर्स मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। इस शो के खिलाफ मध्य प्रदेश की शिवपुरी जिले में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत शो के एक एपिसोड के खिलाफ की गई है जिसमें कलाकार एक कोर्टरूम सीन करते हुए स्टेज पर शराब पीते हुए दिखाए गए हैं।
शिकायत में कहा गया है कि कलाकारों ने शो के दौरान अदालत का अपमान किया है।
शिवपुरी के एक वकील ने सीजेएम कोर्ट में यह शिकायत दर्ज कराई है। मामले पर 1 अक्टूबर को सुनवाई होगी। अपनी शिकायत में वकील ने कहा, ‘सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला द कपिल शर्मा शो बहुत बेहूदा है। वे लोग महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं।
एक एपिसोड में स्टेज पर कोर्टरूम बनाया गया और दिखाया गया कि उसमें एक्टर्स पब्लिक में बैठे शराब पी रहे हैं। यह अदालत की अवमानना है इसलिए मैं दोषियों के खिलाफ कोर्ट में सेक्शन 365/3 के तहत एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग करता हूं।’
‘द कपिल शर्मा शो’ के जिस एपिसोड के खिलाफ यह शिकायत दर्ज की गई है, यह एपिसोड 19 जनवरी 2020 को प्रसारित किया गया था। बाद में 24 अप्रैल 2021 को इसका रिपीट टेलिकास्ट किया गया था।
वकील ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि शो में कलाकारों को नशे में कोर्टरूम सेट पर ऐक्ट करते हुए दिखाया गया था जिसमें अदालत की तौहीन की गई है।
बता दें कि कमीडियन कपिल शर्मा के इस शो में उनके अलावा सुमोना चक्रवर्ती, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, कीकू शारदा और अर्चना सिंह जैसे कलाकार नजर आते हैं।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.