तो चलिए बिना देर किए जानते हैं बालों को रेड करने का सरल तरीका…

Life Style

इन दिनों बालों में रेड या बर्गंडी शेड का चलन काफी पॉपुलर हो रहा है। आप चाहें तो बिना पार्लर जाए ही अपने बालों को चुकंदर की मदद से यह कलर दे सकती हैं।

सफेद बालों की समस्‍या काफी आम हो चुकी है। कई लोग इसे कैमिकल कलर्स से छिपा लेते हैं तो कई लोग बालों को हिना या फिर अन्‍य चीजों से कवर कर लेते हैं। यदि आपको भी अपने बालों को गहरा रेड शेड या बरगंडी कलर चाहिए तो आप चुकंदर का प्रयोग बिना किसी संकोच के कर सकते हैं।

केमिकल्स आपके बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं, इसलिए चुकंदर का रस काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यही नहीं, आजकल बरगंडी शेड काफी ट्रेंड में भी है। यदि आपकी स्‍किन का टोन फेयर है तो आप पर यह रंग काफी जचेगा। इस हेयर मास्‍क का उपयोग करने से बालों को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचता और बाल भी नेचुरली रेड दिखते हैं। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं बालों को रेड करने का सरल तरीका…

हेयर कलर बनाने की सामग्री

4-5 चुकंदर
ब्लेंडर/जूसर
1 चम्मच शहद

हेयर कलर लगाने का तरीका

सबसे पहले चुकंदर को धो कर साफ करें और उसे छील लें।
उन्हें छोटे टुकड़ों में काट लें और फिर उन्हें ब्लेंडर या जूसर में ब्लेंड करें। पेस्ट बिल्‍कुल चिकना होना चाहिए, उसमें कोई गांठ नहीं होनी चाहिए।

अब पेस्‍ट को किसी बर्तन में छान लें। फिर इसमें शहद मिलाएं
इसे लगाने से पहले अपने बालों को शैंपू से धो लें लेकिन कंडीशनर न लगाएं।
फिर जब आपके बाल सूख जाएं, तब उस पर चुकंदर का यह पेस्‍ट लगाएं।
सुनिश्चित करें कि यह आपके चेहरे पर टपके नहीं। वरना यह चेहरे पर निशान छोड़ सकता है।
एक बार जब बालों में यह पैक लग जाए, तब सिर को प्लास्टिक शावर कैप से ढंक लें।
अच्‍छा रिजल्‍ट देखने के लिए इसे हेयर पैक को कम से कम 4-5 घंटे तक रहने दें।
अपने बालों को फिर से धोएं, लेकिन इस बार कंडीशनर लगाएं।

इस तरह से रखें बालों का रंग बरकरार

याद रखें चुकंदर का रस बालों को केमिकल कलर्स के मुताबिक उतना गहरा रंग नहीं देगा लेकिन इससे बाल लाल जरूर दिखेंगे। इस विधि को अपनाने से बालों में कम से कम 10-15 दिनों तक रंग रहेगा। यदि आप चाहते हैं कि बालों का रंग अधिक समय तक चले, तो सल्फेट फ्री कार्बनिक शैंपू का उपयोग करें। साथ ही डायरेक्‍ट सनलाइट से दूर रहें और जब आप बाहर जाएं तो अपने बालों को ढकें।

यदि आपके बाल काफी रफ या ड्राय हैं, तो आप इस हेयर कलर के साथ नारियल या जैतून का तेल भी मिक्‍स कर सकती हैं।

-एजेंसियां