तेजी से चीजें बदल रही हैं फिल्म इंडस्‍ट्री: एक्‍टर कुणाल कपूर

Entertainment

मुंबई। एक्‍टर कुणाल कपूर सोमवार यानी 18 अक्‍टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका कहना है कि वर्तमान परिदृश्‍य में ऑनस्‍क्रीन कलाकारों के लिए बेहतरीन समय है क्‍योंकि एक्‍सप्‍लोर करने के लिए कई सारे माध्‍यम हैं। उन्‍होंने कहा कि कुछ साल पहले एक्‍टर बनना, खासकर तब जब आप आउटसाइडर हों, बेहद मुश्‍किल था।

कुणाल ने बताया कि 2004 में ‘मीनाक्षी- अ टेल ऑफ थ्री सिटीज’ में डेब्‍यू से पहले लोगों ने उन्‍हें फिल्‍म इंडस्‍ट्री में एंट्री करने से मना किया था। उन्‍होंने बताया, ‘मैंने जब शुरुआत की, कई सारे लोगों ने कहा कि एक्‍टर मत बनो क्‍योंकि आउटसाइडर्स के लिए काफी मुश्‍किल होता है। फिर 2006 में ‘रंग दे बसंती’ की रिलीज के बाद बड़ी चीज था। फिर फिल्‍ममेकर्स कहने लगे कि ‘वह गायब हो गया, वह खत्‍म है।’ और अब कई मेकर्स हैं जो मुझ कॉल करके कहते हैं, ‘आप इंट्रेस्टिंग एक्‍टर हो, हम आपके साथ और काम करना चाहेंगे।’ यह पूरी साइकल है जिससे आप एक्‍टर के तौर पर गुजरते हो।’

इंडस्‍ट्री में तेजी से बदलती हैं धारणाएं

कुणाल मानते हैं कि इंडस्‍ट्री अस्थिर है और इस बात पर जोर देते हैं कि यहां धारणाएं बहुत जल्दी बदलती हैं। उन्‍होंने कहा, ‘महीनेभर पहले कुछ फिल्‍ममेकर्स थे जिन्‍हें नहीं लगता था कि मैं उस पार्ट का हिस्‍सा हो सकता हूं जिसे वे लिख रहे हैं। अब उनमें से कुछ कॉल करके पूछते हैं, ‘क्‍या आप उस पार्ट को सुनने में दिलचस्‍पी रखते हैं।’ यहां तेजी से चीजें बदलती हैं।”

आउटसाइडर होना पहले के मुकाबले अब कम मुश्किल

वहीं, इनसाइडर और आउटसाइडर की डिबेट पर कुणाल कहते हैं कि आउटसाइडर होना फिल्‍मों में चैलेंजिंग होता है लेकिन यह पहले के मुकाबले कम है। उन्‍होंने कहा, ‘आपके पास जो ऑप्‍शन था, वह यही था कि अगर आप लीड एक्‍टर नहीं हैं तो आप सपॉर्टिंग एक्‍टर बनकर रह जाएंगे और फिर विलन। एक आउटसाइडर होने पर आपको दोस्‍तों और परिवार का सपोर्ट सिस्‍टम नहीं होता जो करियर पुश करने में आपकी मदद करे। वैसा कुछ नहीं होता।’

ओटीटी से बदली हैं कई चीजें

हालांकि, ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स के आने से चीजें बदली हैं। कुणाल, जो कि हाल ही में वेब सीरीज ‘एम्‍पायर’ में नजर आए थे, ने कहा कि ‘अगर आपको वैसी फिल्‍में नहीं मिल रही हैं, जैसी आप ढूंढ रहे हैं तो कई बेहतरीन शोज हैं जो आप कर सकते हैं। आप इन प्‍लेटफॉर्म्‍स का हिस्‍सा हो सकते हैं। यह आउटसाइडर्स के लिए एक्‍टर बनने का सबसे अच्‍छा टाइम है। ओटीटी पर कोई भी नहीं सोचता कि मार्केट क्‍या है।’

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.