टी सीरीज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज

Entertainment

मुंबई। टी सीरीज के संस्थापक व कैसेट किंग गुलशन कुमार के बेटे और टी सीरीज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज किया गया है। भूषण कुमार पर आरोप है कि उन्होंने टी सीरीज के प्रोजेक्ट में काम दिलाने का लालच देकर एक 30 साल की महिला के साथ बलात्कार किया है। उनके खिलाफ ये रेप केस मुंबई के डीएन नगर पुलिस ने दर्ज किया है। अभी तक केस में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बता दें कि पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया है कि भूषण कुमार ने उन्हें उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। पीड़िता का कहना है कि भूषण कुमार उनका तीन साल से यौन शोषण करते रहे हैं। इसके बाद अब उन्होंने भूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। महिला का कहना है कि भूषण कुमार ने साल 2017 से 2020 तक उन्हें प्रताड़ित किया।

गौरतलब है कि इससे पहले भी भूषण कुमार पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं। इससे पहले मीटू मूवमेंट के जरिए एक मॉडल ने भी भूषण कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.