घी सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी है फायदेमंद

Health

शुद्ध देसी घी कई फायदों से भरपूर है, इसमें कोई शक नहीं। लेकिन अगर आपको घी खाना पसंद नहीं है या फिर आप घी की महक को भी आप बर्दाश्त नहीं कर सकतीं तो हम आपको बता दें कि आपको अपनी इस आदत को आज ही बदल लेना चाहिए। घी सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी कई तरह से फायदेमंद है। आपको जानकर हैरानी होगी कि घी, स्किन पर जादू जैसा असर करता है।

ड्राई स्किन की समस्या होगी दूर

अगर कई तरह के उपाय करने के बाद भी सालों भर आपकी स्किन ड्राई ही रहती है तो घी आपके बहुत काम आ सकता है। घी के कुछ बूंदों को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए अच्छी तरह से घी से मसाज करें। आप देखेंगी की घी, कुछ ही मिनटों में स्किन के ऊपर के प्रोटेक्टिव कोटिंग बना देता है जिससे आपकी स्किन फिर से ड्राई होने से बच जाती है।

झुर्रियां होंगी दूर

अगर आप समय से पहले चेहरे पर आने वाली झुर्रियों और उम्र के निशान से परेशान हैं तो यहां भी घी आपके बहुत काम आ सकता है। इसकी वजह यह है कि घी में विटमिन ई होता है जो ऐंटि-एजिंग को प्रमोट करता है इसलिए अगर आप नियमित रूप से घी का सेवन करती हैं तो आपकी स्किन रहेगी यंग और रिंकल फ्री।

नहाने के बाद करें यूज

अगर आप नहाने के बाद बाथ ऑइल लगाने की शौकीन हैं तो आपको घी को ट्राई करना चाहिए। इसके लिए 5 चम्मच घी को अपने फेवरिट इसेंशल ऑइल की 10 बूंदों के साथ मिलाएं और इस तेल को नहाने के बाद अपनी स्किन पर लगाएं। आप देखेंगी कि आपकी स्किन बेबी सॉफ्ट हो गई है।

थकी आंखें होंगी गायब

अगर आपकी आंखें हर वक्त थकी-थकी नजर आती हैं तो घी का डिब्बा उठाएं और घी की कुछ बूंदें आंखों के आसपास लगाएं। बस इस बात का ध्यान रखें कि घी, गलती से भी आपकी आंखों के अंदर न चला जाए। आंखों के आसपास अगर आप नियमित रूप से घी से मसाज करेंगी तो आपको फर्क खुद नजर आएगा क्योंकि आपकी आंखें पहले से ज्यादा ब्राइट नजर आने लगेंगी।

शाइनी लिप्स पाएं

चूंकि घी नैचरल लुब्रिकेंट का काम करता है लिहाजा आप सर्दियों के मौसम में अपने होंठों को सॉफ्ट और शाइनी बनाए रखने के लिए भी घी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.