मुंबई। मशहूर गायक सुरेश वाडकर ने पत्नी पद्मा वाडकर के साथ गणेशोत्सव के मौके पर बाप्पा की स्तुति में ‘गजमुखा’ नामक एक गीत को जारी किया है, इसे सुरेश वाडकर, पद्मा वाडकर के साथ साथ उनके शिष्य श्रेयस पुराणिक ने भी अपनी आवाज़ दी है।
बताया जा रहा है कि इसे कंपोज भी शिष्य श्रेयस ने किया है। इस गाने के वीडियो में तीनों नजर भी आ रहे हैं। सुरेश वाडकर और पद्मा वाडकर ने इस गाने की खासियतों पर बताया कि कैसे दोनों पिछले साल ही गणेशोत्सव के मौके पर इस गाने को रिलीज करना चाहते थे लेकिन वक्त की कमी के चलते ऐसा संभव नहीं हो सका।
पद्मा ने खुद ही इस गाने को गाने के लिए चुना- सुरेश
सुरेश ने बताया कि इस गाने के कम्पोजिशन के दौरान कैसे पद्मा ने खुद ही इस गाने को गाने के लिए चुना। वाडकर दम्पति पिछले कई सालों से अपने घर पर बाप्पा का आगमन करते आ रहे हैं। ऐसे में सालों से परिवार द्वारा बाप्पा को मेहमान बनाने की रोचक कहानी भी सुरेश वाडकर ने सुनाई, तो वहीं पद्मा ने बाप्पा की खातिरदारी को लेकर तैयारियों पर बात की।
– एजेंसी