हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश जी के शुभागमन के साथ ही गणेशोत्सव का प्रारंभ हो चुका है | पूरी दुनिया के कोने कोने से गणेश जी का जयकारा सुनाई पड़ने लगा है | माना कि कोविड 19 के चलते पहले जैसी रौनक नही रही मगर जहाँ तक भगवान गणेश के प्रति आस्था की बात है तो वक्त चाहे जैसा भी रहा हो ये लोगों के दिलो में कभी कम नही हुई | तो ऐसे मे गीतकार साहिल सुलतानपुरी ने भी अपनी श्रद्धा रुपी सुमन लेखनी के माध्यम से एक गीत के रूपमें श्री गणेश जी के चरणों मे समर्पित किया है ।
जिसे अपने संगीत से सजाया और गाया है वरदान सिंह ने और गाने को सुरेश भंसाली ने फोटो फिट म्युजिक कंपनी द्वारा रिलीज किया है | गाने का निर्दशन एवं फिल्मांकन अमित के शिवा ने किया है | गाने को (बिग बाॉस फेम) हिन्दुस्तानी भाऊ के ऊपर फिल्माया गया है | गीत के बारे मे बात करते हुए साहिल ने बताया कि इससे पहले भी साहिल वरदान सिंह के साथ “जान लेजा बाकी है” और जी म्युजिक से रिलीज “रहें ना रहें हम” के लिए भी लिख चुके हैं |
हिन्दुस्तानी भाऊ के बारे बात करते हुए साहिल ने कहते हैं कि भाऊ के आ जाने से इस गाने का रूतबा और भी बढ गया है | गाना आम लोगों की, गणेश भक्तो की,एवं हिन्दू जनमानस की पहली पंसद बन चुका है | भाऊ की उपस्थिति ने गाने को चार चाँद लगा दिए हैं|
यूँ तो साहिल का नाम किसी के लिए अनजान नही है साहिल फिल्मों के लिये काफी पहले से लिख रहे हैं | उनके द्वारा लिखे गए गीतो से सजी कुछ फिल्में जैसे– कुडियों का है ज़माना, ये संडे क्यों आता है, माई (लव यौर मदर) कॉलेज कैंप्स, सात उचक्के, कमान्डो३ इत्यादि ऐसी फिल्में है जो फिल्म इन्डस्ट्री मे अपना अलग मुकाम रखती हैं | आने वाले समय में साहिल सुलतानपुरी लिखित गाने कई फिल्मो मे सुनाई पड़ेंगे |
-up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.